बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham) यानी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार किसी चमत्कार की वजह से नहीं, बल्कि Gucci के चश्मे और 60 हज़ार की जैकेट की वजह से! सोचिए ज़रा कथा करते बाबा और लुक किसी फिल्म स्टार जैसा! विदेश यात्रा के दौरान जब उन्होंने यह ब्रैंडेड लुक अपनाया, तो सोशल मीडिया की अदालत सज गई। किसी ने कहा ‘बाबा के जलवे हैं’, तो किसी ने तंज कसा ‘अब ये भी स्टार बन गए क्या?’
बाबा का एक जवाब और बोलती बंद
लेकिन बाबा ने भी जवाब ऐसा दिया कि ट्रोलर्स की बोलती बंद! धीरेंद्र शास्त्री ने कहा भाईसाहब! ऑस्ट्रेलिया में बहुत ठंड थी, एक दीक्षा ले चुकी बच्ची ने मुझे जैकेट दी, जिसकी कीमत करीब 60-65 हजार रुपये रही होगी। वो किसी बड़े ब्रैंड की थी। अब अगर वो महंगी थी तो हमारा क्या कसूर?’ उन्होंने यह भी कहा कि समुद्र में गए तो बचने के लिए महंगा चश्मा भी लगाना पड़ा, जिसकी फोटो वायरल हो गई। अब कुछ लोग कह रहे हैं बाबा के जलवे हैं, कुछ मज़े ले रहे हैं, और कुछ पेट में दर्द पाल रहे हैं।
Also Read- शहाबुद्दीन ने छेड़ा तो छोड़ेंगे नहीं, दिक्कत है तो मत देखो मेरा वीडियो: धीरेंद्र शास्त्री
गंदी मूवी बनाने वालों पर कोई उंगली नहीं उठता :धीरेंद्र शास्त्री
और अगर आप सोच रहे हो कि बागेश्वर बाबा यहीं रुक गए, तो ठहरिए जनाब! उन्होंने तो बॉलीवुड को भी नहीं छोड़ा। कहा गंदी मूवी बनाकर, सिगरेट-शराब बेचकर बच्चों को बर्बाद करने वालों पर कोई उंगली नहीं उठाता, लेकिन हिंदू साधु को टैग करना सबको आसान लगता है। और फिर आई धमाकेदार चेतावनी। अगर दोबारा कमेंट किए, तो इस बार पराडा का चश्मा और जैक्सन की जैकेट पहनूंगा वीडियो बनाते रहो।
कोई भेंट देता है तो हम मना नहीं:धीरेंद्र शास्त्री
इसके साथ ही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा हमें शौक नहीं, लेकिन कोई भेंट देता है तो हम मना नहीं करते। हम हिंदुओं के लिए जीते हैं। तुम्हें दिक्कत है, तो तुम्हारा दुर्भाग्य।




















































