आईएसआईएस के नए मॉड्यूल हरकत उल हर्ब ए इस्लाम को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी, दिल्ली पुलिस और यूपी एटीएस ने छापेमारी कर पांच लोगों को हिरासत में लिया है। इन लोगों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि एनआईए की तरफ से हिरासत में लिए गए आतंकी देश की कई मुख्य हस्तियों, प्रतिष्ठानों और दिल्ली के बड़े बाजारों को निशाना बनाने की तैयारी में थे। वहीं, इस साजिश में मौलवी से लेकर इंजीनियर तक शामिल हैं।
फिदायीन हमले की तैयारी में थे आतंकी
मिली जानकारी के मुताबिक, ये लोग अगले कुछ ही दिनों में कई जगहों पर बम धमाके या फिर फिदायीन अटैक करने की तैयारी में थे। इसके लिए ये लोग रिमोट कंट्रोल बम और सूइसाइड जैकेट तैयार करने में जुटे थे। एनआईए के आईजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह पूरी जानकारी दी। ये आतंकी आईएसआईएस के नए मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम के जरिए साजिश रच रहे थे।
Also Read : ISIS के नए मॉड्यूल ‘हरकत उल हर्ब ए इस्लाम’ का पर्दाफाश, NIA ने यूपी-दिल्ली के 16 ठिकानों पर मारा छापा
एनआईए के आईजी आलोक मित्तल ने बताया कि 16 संदिग्धों से पूछताछ के बाद 10 लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है। यह कार्रवाई राष्ट्रीय जांच एजेंसी और यूपी एटीएस ने मिलकर की है। एनआईए के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों में से 5 उत्तर प्रदेश के और 5 दिल्ली के हैं। ये सभी लोग विदेश में बैठे एक हैंडलर के संपर्क में थे। एनआईए ने हैंडलर के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया।
Also Read : असदुद्दीन ओवैसी बोले- कांवड़ियों पर फूल बरसाने वाली UP पुलिस को नमाजियों से दिक्कत हो रही
अमरोहा का निकला मौलवी मुख्य आरोपी
आलोक मित्तल ने कहा कि इन आतंकियों का मास्टरमाइंड उत्तर प्रदेश के अमरोहा का एक मौलवी मुफ्ती सोहेल है, जो दिल्ली के जाफराबाद में रहता था। ये मौलवी आसपास के लोगों को इस गैंग में शामिल करता था, साथ ही वो विदेश में बैठे किसी शख्स के संपर्क में भी था।
Also Read : भाजपा नेता का सीएम योगी को पत्र- धर्मांतरण व अंधविश्वास विरोधी कठोर और प्रभावी कानून बनाने की मांग
आईएसआईएस से प्रभावित इस मॉड्यूल में एमिटी यूनिवर्सिटी में सिविल इंजिनियरिंग करने वाला छात्र, ऑटो ड्राइवर, मौलवी, गारमेंट्स का बिजनस करने वाला युवक शामिल है। इनमें से ज्यादातर की आयु 20 से 30 साल की है। संदिग्धों में एक महिला भी शामिल है।

इनके पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक, 12 पिस्टल और देशी रॉकेट लॉन्चर, 135 सिम कार्ड, 100 मोबाइल फोन और 112 अलार्म क्लॉक बरामद किए गए। इसके अलावा इनके पास से 25 किलो बम बरामद करने वाले विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया है। इन आरोपियों का पाइप बम बनाने का भी इरादा था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

















































