कुंभ में केमिकल अटैक की साजिश नाकाम, मदरसा शिक्षक समेत 8 संदिग्ध हिरासत में

NIA और ATS की टीम ने प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में केमिकल अटैक की आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए यूपी के गोंडा समेत देशभर से 9 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. लश्कर और जमात-उद-दावा से जुड़े लाहौर के फलाह-ए-इंसानियत फांउडेशन (MIF) के द्वारा टेरर फंडिंग के मामले में NIA व ATS की टीमों ने बुधवार को गोंडा समेत देशभर के कई ठिकानों पर छापेमारी की.


Also Read: किन्नरों ने दूध पिलाकर काटा युवक का प्राइवेट पार्ट, खून से लथपथ युवक के उड़े होश


गोंडा में एक मदरसा शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उसके पास से कई दस्तावेज मिले हैं जिनकी पड़ताल की जा रही है. गोंडा के मेवाती मोहल्ला में सुबह करीब 6 बजे मदरसा शिक्षक के यहां पहुंची टीम ने कई घंटो तक उसके घर को खंगाला.


Also Read: शर्मनाक! 3 साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी मौलवी मो. अकबर गिरफ्तार


ATS के मुताबिक, पकड़े गए 9 संदिग्धों में से एक दाऊद इब्राहिम के करीबी माने जाने वाले राशिद मल्बारी का बेटा है. मल्बारी को हाल में अबू धाबी से गिरफ्तार किया गया था. वह इस समय औरंगाबाद जेल में है. पकड़े गए सभी संदिग्ध पढ़े-लिखे हैं. इनमें से 2 इंजिनियर और 1 फार्मासिस्ट है.


Also Read: अब्बास ने अनिल बनकर किया हिंदू युवती का यौन शोषण, कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सज़ा


ATS के मुताबिक गिरफ्तार लोग गणतंत्र दिवस से पहले कुंभ में कई जगहों पर खाने-पीने की चीजों में जहरीला केमिकल मिलाकर सामूहिक नरसंहार की साजिश रच रहे थे. ATS को शक है कि ये लोग आतंकी संगठन आईएस के स्लीपर सेल का हिस्सा हो सकते हैं.


Also Read: अलवर लिंचिंग: ‘गाय चोरी’ के आरोप में मारे गए उमर का बेटा निकला गोतस्कर, गिरफ्तार


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )