निधि गुप्ता मर्डर केस: लव जिहाद का आरोपी सूफियान भगोड़ा घोषित, पुलिस ने रखा 25 हजार का इनाम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के दुबग्गा स्थित डूडा कॉलोनी में सामने आए लव जिहाद (Love Jihad) मामले में अभी भी आरोपी सूफियान (Accused Sufiyan) की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। अब पुलिस ने आरोपी सूफियान पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। इसके साथ ही उसकी फोटो भी जारी की गई है। पुलिस सूफियान की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

निधि को दिया था चौथी मंजिल से धक्का

डीसीपी पश्चिम की ओर से आरोपी सूफियान को भगोड़ा घोषित करते हुए उसके ऊपर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया है। दरअसल, पूरा मामला दुबग्गा इलाके के डूडा कॉलोनी का है। यहां धर्म परिवर्तन कर निकाह से मना करने पर 16 नवंबर को सूफियान ने निधि गुप्ता को चौथी मंजिल से धक्का दे दिया।

Also Read: लखनऊ में लव जिहाद: महमूद खान ने रौनक बन युवती को फंसाया, फिर जबरन धर्मांतरण व निकाह, विरोध पर पीटा और काट दिए बाल

आनन-फानन में निधि को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर सूफियान और उसके परिजनों के खिलाफ हत्या और धर्म परिवर्तन समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने सूफियान के परिजनों को हिरासत ले लिया और पूछताछ कर रही है।

धर्मांतरण का बना रहा था दबाव

युवती की मां का आरोप है कि सुफियान काफी दिनों से मृतका को परेशान कर रहा था। वह उससे धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बना रहा था। इसकी शिकायत सुफियान के पिता से भी गई थी, लेकिन परिजनों ने कोई एक्शन नहीं लिया। मोहल्ले में उसकी बेटी का निकलना मुश्किल हो गया था।

Also Read: फर्रुखाबाद: किशोरी का हाथ पकड़कर मंदिर में ले गया मुस्लिम युवक, फिर करने लगा छेड़छाड़, लोगों ने कर दी पिटाई

वहीं, मृतका के पिता ने बताया कि सूफियान उनकी बेटी निधि का ब्रेन वॉश कर रहा था। निधि की मां ने बताया कि वो हम लोग से झगड़ा करता और जान से मारने की धमकी भी देता था। मंगलवार को निधि के परिजन शिकायत लेकर सूफियान के घर पहुंचे थे। इस दौरान विवाद बढ़ गया।

इसके बाद सूफियान निधि को लेकर चौथे तल की छत पर पहुंचा। निधि की मां लक्ष्मी गुप्ता का आरोप है कि सूफियान ने उनकी बेटी को चौथी मंजिल से फेंक दिया। चीख पुकार सुनकर लहूलुहान निधि को उसके घरवाले ट्रामा सेंटर लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )