लखनऊ: सौर ऊर्जा के कलपुर्जे बनाने के संयंत्र के लिए रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार व्यापारी निकान्त जैन (Nikant Jain) की न्यायिक हिरासत को 14 दिन और बढ़ा दिया गया है। इस मामले की जांच विशेष जांच टीम (SIT) कर रही है।
IAS अभिषेक प्रकाश की बढ़ीं मुश्किलें
SIT ने निकान्त जैन की कॉल डिटेल खंगाली है, जिसमें से कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। इन जानकारियों के आधार पर निलंबित आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश (IAS Abhishek Prakash) की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर रिश्वतखोरी के आरोपों के चलते अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया गया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय की ओर से SIT गठित की गई थी।
Also Read- IAS अभिषेक प्रकाश मामले में विजिलेंस जांच तेज, खंगाली जा रही कॉल डिटेल्स
SIT की जांच जारी
SIT में शामिल एएसपी विकास चन्द्र त्रिपाठी और एसीपी गोमतीनगर विनय द्विवेदी मामले की कई बिंदुओं पर गहन जांच कर रहे हैं। मंगलवार को टीम ने कई संबंधित लोगों से पूछताछ भी की।
CM योगी ने इन्वेस्ट यूपी के कार्यों की समीक्षा
मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर ‘इन्वेस्ट यूपी’ की समीक्षा करते हुए कहा कि निवेशकों के लिए ऑनलाइन सिंगल विंडो पोर्टल बनाया गया है, लेकिन कुछ मामलों में निवेशकों को अलग-अलग विभागों से संपर्क करना पड़ता है।उन्होंने यह भी कहा कि विभागीय स्तर पर अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने की जरूरत है, ताकि निवेशकों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो।
Also Read – UP में भ्रष्टाचार पर सीएम योगी का हंटर, इन्वेस्ट यूपी के सीईओ IAS अभिषेक प्रकाश सस्पेंड
‘रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म’ का मंत्र दोहराया
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म’ के मंत्र का हवाला देते हुए कहा कि बीते आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश निवेश के मामले में देश में अग्रणी राज्य बन चुका है। अब इस सकारात्मक माहौल को और बेहतर बनाने की दिशा में काम करना होगा।