बॉलीवुड: जब टीएमसी सांसद और मशहूर एक्ट्रेस नुसरत जहां और निखिल जैन की शादी हुई थी, तो काफी लंबे समय तक इन्होंने सुर्खियां बटोरीं थी। अब जब इनके अलगाव की खबरें सामने आ रही हैं तो कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। हाल ही में नुसरत ने अपनी शादी को अवैध करार देते हुए निखिल पर कई बड़े आरोप लगाए हैं। जिसके बाद अब निखिल जैन ने भी मीडिया से बात करके अपना पक्ष रखा है। निखिल का आरोप है कि, नुसरत ने उन्हें धोखा दिया है।
निखिल जैन ने जारी किया बयान
जानकारी के मुताबिक, निखिल जैन अपना बयान जारी करते हुए कहा कि, प्यार की वजह से मैंने नुसरत को शादी के लिए प्रपोज किया था। हमने साल 2019, जून महीने में टर्की जाकर शादी की थी। इसके बाद कोलकाता लौटकर रिसेप्शन दिया था। हम साथ पति-पत्नी की तरह ही रहते थे। समाज में लोग हमें मैरिड कपल के तौर पर ही जानते थे। मैंने एक भरोसेमंद पति की तरह अपना वक्त, पैसा और सामान नुसरत को सौंप दिया था। मैंने बिना किसी शर्त उनको हमेशा सहयोग किया, हालांकि, शादी के कुछ ही समय बाद उनके बर्ताव में मेरे और शादीशुदा जीवन के प्रति बदलाव आने शुरू हो गए।’
शादी को रजिस्टर नहीं कराना चाहतीं थीं नुसरत
निखिल ने अपने बयान में आगे कहा, ‘अगस्त 2020 में मेरी पत्नी नुसरत ने एक फिल्म की शूटिंग शुरू की, जिसके बाद उनका रवैया बदलना शुरू हो गया। इसकी वजह क्या थी, ये तो नुसरत को ही बेहतर तरीके से पता होगी। पति-पत्नी की तरह रहते हुए मैंने कई मौकों पर नुसरत से गुजारिश की कि शादी को रजिस्टर करा लिया जाए, पर वो हमेशा मेरी बात नजरअंदाज करती रहीं।’
निखिल जैन का आरोप है कि, ‘5 नवंबर 2020 को नुसरत घर से अपने सभी जरूरी, गैर जरूरी सामान के साथ चली गईं। 5 नवंबर 2020 को नुसरत अपना बैग और सामान लेकर अपने पर्सनल फ्लैट में शिफ्ट हो गईं। उसके बाद से हम दोनों साथ नहीं रहे। वह अपनी सभी निजी चीजें, पेपर्स और और डॉक्यूमेंट्स अपने साथ ले गईं। आए रिटर्न्स के कागज और बाकी का बचा हुआ पर्सनल सामान भी उन्हें कुछ ही दिन बाद पहुंचा दिया गया।
शादी को रद्द कराना चाहते हैं निखिल
नुसरत के आरोपों से आहत निखिल ने कहा- मैं उनके घूमने के बारे में सामने आईं तमाम मीडिया रिपोर्ट्स को देखने के बाद काफी परेशान हो गया था। मैं ऐसा महसूस कर रहा था कि मेरे साथ धोखा हुआ है। इसी बीच 8 मार्च 2021 को मैंने नुसरत के खिलाफ अलीपोर कोर्ट में एक सिविल सूट फाइल कराया। इसमें कहा गया था कि हमारी शादी को रद्द किया जाए।’
उनका दावा है कि उन्होंने अवैध तरीके से कोई भी राशि नुसरत से नहीं ली है। निखिल ने बताया कि नुसरत ने शादी से पहले होम लोन लिया था। शादी के बाद उन पर बोझ कम करने के लिए उन्होंने नुसरत को आर्थिक तौर पर मदद की थी। निखिल का कहना है कि ये पैसा देते हुए दोनों के बीच समझौता हुआ था कि जैसे-जैसे नुसरत के पास पैसा आता जाएगा वो उधार दिए गए पैसे को लौटा देंगी। ये वहीं पैसे हैं जो उनके अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं।
नुसरत ने किए हैं ये एलान
कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद नुसरत और निखिल ने 19 जून 2019 को शादी थी। दोनों की शादी खूब चर्चा में रही थी। उन्होंने तुर्की में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी और बाद में कोलकाता में रिसेप्शन पार्टी दी थी, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित टॉलीवुड के लोग चर्चित लोग शामिल हुए थे। नुसरत ने निखिल के साथ अपनी शादी की कई तसवीरें शेयर की थीं, जिसमें दोनों शादी की पोशाक में पोज देते नजर आये थे। लेकिन एक्ट्रेस ने अब अपनी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं।
नुसरत ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘विदेशी धरती पर शादी होने के कारण और तुर्की मैरेज रेग्युलेशन के मुताबिक, शादी अमान्य है। यह दो अलग धर्म के लोगों के बीच हुई शादी है, इसलिए इसे भारत में वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘कानूनी तौर पर यह शादी वैलिड नहीं है बल्कि एक लिव-इन रिलेशनशिप है। ऐसे में तलाक का सवाल ही नहीं उठता है। हम बहुत पहले ही अलग हो गए थे लेकिन मैंने इस पर बात नहीं की क्योंकि मैं प्राइवेट लाइफ को अपने तक ही सीमित रखना चाहती थी। कानून की नजर में तो यह शादी बिल्कुल भी नहीं है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )