उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग लगातार ही अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन चला रहा है. इसी के अंतर्गत नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस ने मुठभेड़ में आरएसएस नेता के घर डकैती डालने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं छह बदमाशों को सेक्टर-54 स्थित जंगल के पास से गिरफ्तार किया गया है. हालांकि इस दौरान एक बदमाश भागने में कामयाब रहा. एनकाउंटर 26 जुलाई की रात को सेक्टर 24 थाना इलाके में स्पाइस मॉल के पीछे सर्विस रोड पर हुआ था. जब पुलिस की गोली लगी तो बदमाश फूट-फूट कर रोये कि हमें माफ़ कर दो हम अब कभी नोएडा नहीं आएंगे.
ऐसे हुए गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, डीसीपी नोएडा राजेश एस ने बताया कि घटना में शामिल छह बदमाशों को शुक्रवार सुबह पुलिस ने सेक्टर-54 स्थित जंगल के पास से गिरफ्तार किया गया है. बदमाशों की पहचान बुलंदशहर निवासी विक्रम व कुशाल शर्मा, गाजियाबाद निवासी सचिन, नितिन, रोहित व सेक्टर-55 में रहने वाले विशाल के रूप में हुई है. इनके कब्जे से पुलिस ने 82 हजार 650 रुपये नकद, सोने की ज्वेलरी जिसमें कटोरी मय चम्मच, आठ चांदी के सिक्के, छह मोबाइल फोन, तमंचा-कारतूस व एक बैग बरामद किया है.
गिरफ्तारी से पहले रोये बदमाश
इसके बाद रात करीब साढ़े नौ बजे सेक्टर-62 स्थित डी-पार्क के पास पुलिस मुठभेड के दौरान घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपितों की पहचान छिजारसी में रहने वाले विष्णु, गाजियाबाद में रहने वाले मोनू उर्फ आमिर हुसैन उर्फ बाबा व गौतम के रूप में हुई है. घायल बदमाश पुलिस को देख फायरिंग कर फरार होने की फिराक में थे, पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग के दौरान बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोली लगने के बाद दो बदमाश जोर जोर से रोने लगे और पुलिस से माफ़ी मांगने लगे आरोपितों के कब्जे से एक स्कूटी, तीन तमंचा-कारतूस, एक लाख 80 हजार रुपये नकद, एक चैन व दो बैग बरामद किए हैं. एक बदमाश हिमांशु मौके से फरार होने हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है.
सेक्टर-55 में रहने वाले कर्णवीर अनेजा के घर 27 जुलाई की शाम कई बदमाशों ने धावा बोलकर तीन बेटियों और एक घरेलू सहायिका को गन प्वाइंट पर बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया था. घर से तीन लाख की नकदी व लाखों रुपये की ज्वेलरी लूट के बाद बदमाश एक ऑटो से फरार हो गए थे. घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की फोटो घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुई थी.
Also Read: बस्ती: पुलिस एनकाउंटर में 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार, 2 सिपाहियों को भी लगी गोली
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )