Home Trending Topic ‘Pakistan के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं…’, पहलगाम आतंकी हमले के बाद...

‘Pakistan के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं…’, पहलगाम आतंकी हमले के बाद BCCI का सख्त रुख

कश्मीर (Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में 20 से ज्यादा मासूम नागरिकों की जान चली गई। इस घटना के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। इस हमले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा फैसला लेते हुए स्पष्ट कर दिया है कि अब भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं होगी। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, “हम पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेंगे। सरकार का स्पष्ट निर्देश है और हम उसी का पालन करेंगे। इस दुखद घटना ने हर किसी को अंदर तक हिला दिया है।”

आईसीसी टूर्नामेंट में खेलना मजबूरी

शुक्ला ने आगे कहा कि जहां तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के आयोजनों का सवाल है, वहां खेलना मजबूरी है क्योंकि वह वैश्विक मंच है। “ICC भी जानता है कि ये हमला किसकी ओर से हुआ है, लेकिन ICC टूर्नामेंट में भाग लेना अलग बात है।”

Also Read- अटारी बॉर्डर बंद, सिंधु जल समझौता सस्पेंड, वीजा पर रोक … CCS बैठक में PAK के खिलाफ लिए गए ये बड़े फैसले

क्रिकेट जगत भी शोक में डूबा

बीसीसीआई सचिव देवजीत साइकिया ने इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “निर्दोष पर्यटकों पर हुए इस हमले से क्रिकेट समुदाय शोक में डूबा हुआ है। हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और उन्हें अपनी संवेदना प्रकट करते हैं।”

द्विपक्षीय सीरीज ठप

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार 2012-13 में द्विपक्षीय सीरीज खेली थी, जिसमें पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी। भारत ने 2005-06 के बाद से द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। 2008 में भारतीय टीम आखिरी बार एशिया कप खेलने पाकिस्तान गई थी।

Also Read: Pahalgam Terror Attack: आतंकियों पर बड़े एक्शन की तैयारी, दिल्ली में रक्षामंत्री की हाई लेवल मीटिंग, अजित डोभाल-CDS मौजूद

भारत-पाक क्रिकेट संबंधों पर फिर से ब्रेक 

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक क्रिकेट संबंधों पर फिर से विराम लग गया है। अब यह साफ हो गया है कि जब तक हालात नहीं सुधरते, दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैदान पर कोई दोस्ताना मुकाबला देखने को नहीं मिलेगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange