बखिरा चोरी के मामलों में खुलासा नहीं, एफआर से निपटारा ! 

संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने जनपद के बखिरा थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं के खुलासे को लेकर संतकबीर नगर पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। विधायक का आरोप है कि चोरी के मामलों में अपराधियों तक पहुंचने के बजाय पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट (एफआर) लगाकर प्रकरणों को रफा-दफा कर दिया। विधायक ने इन मामलों को लेकर जिले की प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज कराई है, साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें:  हाथ बांधे, पेट चीरा, पूरे शरीर पर डाला तेजाब… अलीगढ़ में तबस्सुम ने आशिक के साथ मिलकर की शौहर की हत्या

 पुलिस की कार्यशैली पर मेंहदावल विधायक ने उठाए सवाल, सीएम योगी से शिकायत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए पत्र में विधायक ने उल्लेख किया है कि बखिरा थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं में पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमे तो दर्ज किए गए, लेकिन विवेचना के दौरान अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के बजाय पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी। इनमें मुकदमा अपराध संख्या 83/24, 148/24, 188/24, 110/24 और 12/24 (धारा 380), 354/24 (धारा 305 बीएनएस) तथा 570/25 (धारा 305/331 बीएनएस) शामिल हैं। मेंहदावल विधायक का आरोप है कि बड़ी संख्या में मामलों का इस तरह अल्पीकरण किए जाने से न केवल आम जनमानस में सरकार की छवि धूमिल हो रही है, बल्कि अपराधियों के हौसले भी बढ़ रहे हैं। विधायक द्वारा मुख्यमंत्री तक मामला पहुंचाने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

‘बखिरा क्षेत्र में इस वर्ष चोरी की सिर्फ एक घटना हुई है। जिसमें पुलिस की टीमें लगी हुई है और जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। जबकि अन्य घटनाएं वर्ष 2024 है। जिसमें से ज्यादातर घटनाएं खुल चुकी है। जो घटनाएं नहीं खुली है,उसके लिए टीमें काम कर रही है। इसमें थाने की पुलिस के अलावा सर्विलांस,एसओजी की टीम भी लगी हुई है।’— सर्वदवन सिंह, सीओ,मेंहदावल ।