एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को मात देकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस ऐतिहासिक जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल है। भारतीय खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन ने क्रिकेट प्रेमियों और हर भारतीय के दिल को जीत लिया है और वही सोशल मीडिया पर लगातार बधाई संदेशों की बौछार हो रही है।
नेताओं ने दी शुभकामनाएं
‘मैदान’ कोई भी हो, विजय सदा भारत की ही होगी…
भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी का हार्दिक अभिनंदन!
जय हिंद 🇮🇳
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 28, 2025
भारतीय टीम की इस उपलब्धि पर राजनीतिक जगत से भी शुभकामनाओं का सिलसिला शुरू हुआ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, ‘मैदान चाहे कोई भी हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा’ भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई, जय हिंद।
एकता जीत की बुनियाद होती है। एशिया कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम के सभी एकजुट खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, सपोर्टिंग स्टाफ़ व देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 28, 2025
वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि एकता ही जीत की नींव है। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को जीत की हार्दिक शुभकामनाएं।
पीएम मोदी और अमित शाह का संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया की जीत को खास अंदाज में बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर… नतीजा वही, भारत जीत गया! हमारे क्रिकेटरों को ढेर सारी शुभकामनाएं।’ गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ‘एक अद्भुत जीत। हमारे खिलाड़ियों की जबरदस्त ऊर्जा ने प्रतिद्वंद्वियों को एक बार फिर धूल चटा दी। भारत को जीतना तय है, चाहे कोई भी मैदान हो।’
लगातार दूसरा खिताब कोच गंभीर के साथ
इस जीत के साथ भारत ने 9वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया और टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम बन गई। भारत ने इससे पहले 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में भी ट्रॉफी जीती थी। खास बात यह रही कि टीम ने मौजूदा कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में लगातार दूसरा व्हाइट-बॉल खिताब अपने नाम किया, जिससे उनका कार्यकाल और भी यादगार बन गया।