लखनऊ (Lucknow) जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति (Gayatri Prajapati) पर एक बंदी ने लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। सिर पर ताबड़तोड़ वार से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जेल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके सिर पर पांच टांके लगाए हैं। हमले की जानकारी मिलते ही उनकी पत्नी, सपा विधायक महराजी देवी और बेटी रोते हुए अस्पताल पहुंचीं।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम लगभग साढ़े छह बजे जेल अस्पताल में सफाई का काम करने वाले बंदी विश्वास को गायत्री ने पानी लाने को कहा था। थोड़ी देरी होने पर गायत्री ने उसे डांट दिया। इसी बात से नाराज होकर विश्वास ने पास में रखी रैक की लोहे की रॉड उठाई और अचानक उन पर हमला कर दिया। सिर पर लगातार प्रहार से गायत्री लहूलुहान हो गए और भागते हुए मदद के लिए चिल्लाए।
अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया
गायत्री के शोर सुनते ही अन्य बंदी मौके पर पहुंचे और हमलावर को पकड़कर काबू में किया। जेल डॉक्टरों ने तत्काल उपचार कर उन्हें ट्रॉमा सेंटर भेजा। इधर, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस हमले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी और सोशल मीडिया पर लिखा कि गायत्री प्रजापति पर हुए जेल में जानलेवा हमले की निष्पक्ष न्यायिक जांच होनी चाहिए। यूपी में कहीं भी, कोई भी सुरक्षित नहीं है!