उत्तर प्रदेश के मदरसों में आठवीं तक के छात्रों (Students of Madrasa) को मिलने वाली स्कॉलरशिप (Scholarship) पर रोक लगा दी गई है। प्रदेश के मदरसों में पढ़ने वाले आठवीं तक के छात्रों को 1000 रुपए की स्कॉलरशिप दी जाती थी, जिसपर अब रोक लगा दी गई है। यह नियम 2022-23 सत्र में ही लागू होगा।
प्रदेश सरकार ने स्कॉलरशिप और शुल्क भरपाई के लिए अंतिम तिथि 10 दिसंबर तक बढ़ा दी है। पहले इसकी आखिरी तारीख 7 नवंबर थी। दरअसल, इस पर विभिन्न पाठ्यक्रमों के प्रवेश देरी से शुरू होने से विश्वविद्यालयों से संबद्ध कॉलेजों के बड़ी संख्या में छात्र ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए थे।
Also Read: अयोध्या को बनाना है दुनिया की सर्वोत्तम नगरी, विकास में नहीं होने देंगे धन की कमी: CM योगी
इन छात्रों की समस्या का मामला मीडिया में उछला था। वहीं, छात्रों ने भी आखिरी तारीख बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाया था। जिसे देखते हुए सरकार ने अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला लिया।
प्रमुख सचिव, समाज कल्याण डॉ. हरिओम ने बताया कि दशमोत्तर कक्षाओं (कक्षा-10 से ऊपर) के लिए अंतिम तिथि को 10 दिसंबर तक बढ़ाने का निर्णय हो चुका है। पूर्व दशम (कक्षा 9) में विद्यार्थियों के डाटा को 30 नवंबर तक लॉक करने की सुविधा दी गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )