नोएडा: FB पर दोस्ती, फिर होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर रेप, 2 बार कराया गर्भपात, पीड़िता ने पुलिस को बताई आरोपी सफक की हैवानियत

नोएडा (Noida) में 19 वर्षीय लड़की ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर कई बार बलात्कार (Rape) करने का आरोप लगाया है। मामले में गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि नोएडा की रहने वाली एक युवती ने शनिवार को थाना सेक्टर 30 में शिकायत दर्ज कराई है। युवती ने बताया कि 2020 में फेसबुक के माध्यम से उसकी सफक नाम के युवक से दोस्ती हुई थी।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सफक ने एक दिन नोएडा के सेक्टर 18 स्थित होटल में उसे बुलाया और फिर पेय पदार्थ में नशीली चीज देकर उसके साथ बलात्कार किया। प्रवक्ता ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर बताया कि जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उससे शादी करने का वादा किया।

Also Read: बिजनौर: दलित छात्रा को बर्थडे पार्टी के बहाने होटल ले गए उमेर और अब्दुल, फिर नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर किया गैंगरेप, बनाई अश्लील Video

उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने शादी का झांसा देकर कई दिनों तक उसका कथित रूप से बलात्कार किया। युवती ने अपनी शिकायत में कहा कि इस बीच वह दो बार गर्भवती हुई और आरोपी ने उसका गर्भपात करवा दिया।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि पीड़िता के अनुसार, आरोपी अब उससे शादी करने से इनकार कर रहा है। पीड़िता ने कहा कि जब उसने आरोपी के परिजन से इस बात की शिकायत की, तो उन्होंने भी सफक का साथ दिया। फिलहाल, पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )