नोएडा (Noida) में महिला से बदसूलकी करने वाले फरार गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई है। ओमैक्स सोसाइटी पहुंचे प्रशासन के बुलडोजर ने श्रीकांत त्यागी के फ्लैट के पीछे किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया गया है। जैसे ही 10-12 मजदूरों के द्वारा श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण को तोड़ने की शुरुआत हुई तो सोसाइटी के लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। लोगों ने बुलडोजर एक्शन का ताली बजाकर स्वागत किया गया। इस दौरान लोगों ने योगी बाबा जिंदाबाद के नारे लगाए हैं।
महिला से गालीगलौज के मामले में पुलिस ने श्रीकांत पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल वह तीन दिन से फरार चल रहा है। वहीं जानकारी के अनुसार श्रीकांत त्यागी की लोकेशन पुलिस को उत्तराखंड में मिली है। अब पुलिस सीसीटीवी खंगालने के साथ ऋषिकेश-हरिद्वार में तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Residents of Grand Omaxe in Noida's Sec 93 celebrate after the demolition of illegal construction by #ShrikantTyagi.
A resident says, "We are happy with this action by CM & CEO of Noida authority. We were annoyed with his illegal construction & attitude." pic.twitter.com/1P7n4k7IgH
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 8, 2022
दरअसल, ओमैक्स गैंड सोसाइटी ग्रुप हाउसिंग भूखंड संख्या 1,2,3 ओमैक्स बिल्डहोम प्रा लि के टावर एलेक्जेड्रा डी के फ्लैट-डी 003 के ग्रांउड फ्लोर पर किए गए अतिक्रमण को लेकर सोसाइटी की ओर से प्राधिकरण में शिकायत की गई थी, जिस पर एक्शन लेते हुए 14 सितंबर 2019 को नोटिस जारी किया गया। 4 नवंबर 2019 को वकील की ओर से इसका प्रति उत्तर दिया गया।
#WATCH | Uttar Pradesh: Noida administration demolishes the illegal construction at the residence of #ShrikantTyagi, at Grand Omaxe in Noida's Sector 93.
Tyagi, in a viral video, was seen abusing and assaulting a woman here in the residential society. pic.twitter.com/YirMljembh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 8, 2022
इसके बाद 16 दिसंबर को अंतिम नोटिस जारी किया गया. जिसमे सात दिन के अंदर फ्लैट को ठीक करने के लिए कहा गया। इसके बाद भी न तो कोई प्रति उत्तर दिया गया और न ही कोई अवैध निर्माण को हटाया गया। तब से ये मामला पेंडिंग था। ओमैक्स में महिला के साथ हुई अभद्रता का मामला तूल पकड़ता देख, प्राधिकरण फिर से सक्रिय हो गया है। बताया गया कि इसी नोटिस को आधार मानकर औमेक्स बिल्डर के यहां प्राधिकरण सर्किल-8 का दस्ता पहुंचा है।
Also Read: मैनपुरी : सपा जिलाध्यक्ष की कार को ट्रक ने मारी दो बार टक्कर, 700 मीटर तक घसीटा, बाल-बाल बचे
महिला से बदसलूकी का वायरल हुआ था वीडियो
श्रीकांत त्यागी पर नोएडा में एक महिला से दुर्व्यवहार और मारपीट करने का आरोप लगा है। श्रीकांत ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के किसान मोर्चा का सदस्य होने का दावा किया है और सोशल मीडिया पर वरिष्ठ नेताओं के साथ उनकी तस्वीरें भी सामने आयीं, लेकिन मामले के बाद से पार्टी की स्थानीय इकाई ने उनसे दूरी बना ली है। यह घटना हाल में नोएडा के सेक्टर-93 बी में स्थित ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में हुई।
त्यागी यहां पौधरोपण करना चाहते थे, लेकिन महिला ने नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए इसका विरोध किया। हालांकि, नेता ने दावा किया कि ऐसा करना उनका अधिकार है। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिनमें से एक में त्यागी महिला के खिलाफ कथित तौर पर अपशब्द का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )