नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) द्वारा वर्ष 2026 के लिए तैयार किए गए कैलेंडर में अफसरों की निजी तस्वीरों को छपवाने के मामले में राज्य सरकार ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एम. लोकेश (M. Lokesh) को उनके पद से हटा दिया है। फिलहाल उन्हें प्रतीक्षारत किया गया है। एम.लोकेश नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे।

कैलेंडर विवाद बना कार्रवाई की वजह

इससे पहले राज्य सरकार ने मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) महेंद्र प्रसाद को भी हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया था। महेंद्र प्रसाद एनएमआरसी में कार्यकारी निदेशक के पद पर भी तैनात थे। दरअसल, मेट्रो कॉरपोरेशन द्वारा जारी किए गए नए साल के कैलेंडर में सीईओ और ओएसडी दोनों की तस्वीरें छापी गई थीं और इसका औपचारिक विमोचन भी किया गया था। कैलेंडर में एम. लोकेश की गिटार बजाते हुए तस्वीर को लेकर खासा विवाद खड़ा हो गया था।
इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में भी बड़ी कार्रवाई
नोएडा के सेक्टर-150 में इंजीनियर युवराज की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए जांच के लिए एसआईटी (SIT) गठित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, इस मामले में भी कार्रवाई करते हुए नोएडा अथॉरिटी के सीईओ एम. लोकेश को उनके पद से हटा दिया गया है।
BreakingTube की खबर का असर
इस पूरे मामले को BreakingTube ने प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद यह विवाद शासन स्तर तक पहुंचा। हंगामे के बाद लोकेश एम. ने पहले महेंद्र प्रसाद को एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक पद से हटाया, लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। शासन के संज्ञान में आने और BreakingTube की लगातार कवरेज के बाद आखिरकार दोनों आईएएस अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिर गई।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.

















































