हाल ही में कानपुर जिले में हुई व्यापारी की कस्टोडियल डेथ मामले में काफी बवाल चल रहा है. इसी बीच अब नोएडा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें पुलिसकर्मी एक युवक को पीटते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद एक बार फिर से पुलिसकर्मियों पर सवाल उठना शुरू कर दिया है. जिसके बाद पुलिस विभाग की फैक्ट चेक टीम ने इसकी सच्चाई बताई है. आइये आपको भी बताते हैं कि क्या है पूरा मामला…
ये वीडियो हुआ वायरल
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक कमरे में युवक को पुलिस की वर्दी पहना एक व्यक्ति निर्ममता से पीट रहा है. युवक दर्द से चीख भी रहा है लेकिन बेरहम पुलिसकर्मी उस पर बल्ले से वार किए जा रहा है. कमरे में अंडरवियर और बनियान पहले एक और शख्स मौजूद है. पुलिसकर्मी के बाद वह भी हाथ में बल्ला लेकर युवक को पहले हाथ ऊपर कर सीधे खड़े होने को कहता है. फिर उस पर बल्ले से कई बार वार करता है.
वायरल वीडियो नोएडा का बताया जा रहा है, बैट से पिटाई करती पुलिस
वहीं बागपत में महिला कॉन्स्टेबल ने मांगी छुट्टी तो इंस्पेक्टर ने बोला "I LOVE YOU" , बवाल मचने पर SP ने किया सस्पेंड pic.twitter.com/A4FDUNAIj3
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) December 14, 2022
नोएडा पुलिस ने किया खंडन
#FactCheck – प्रकरण वर्ष 2021 से संबंधित है जिसमें तत्समय आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा चुकी है। @noidapolice द्वारा इस भ्रामक पोस्ट का खंडन किया गया है।
कृपया बिना सत्यापन के भ्रामक पोस्ट कर अफवाह न फैलाएं।#UPPViralCheck#UPPolice https://t.co/o4P0U5RE2j https://t.co/RVokM88OaP pic.twitter.com/IeCxjKPR3D— UPPOLICE FACT CHECK (@UPPViralCheck) December 14, 2022