नोएडा पुलिस का FIITJEE पर बड़ा एक्शन: 310 बैंक अकाउंट सीज, 60 लाख रुपये की रकम फ्रीज, मालिक से होगी पूछताछ

देश भर में IIT-JEE और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कराने वाली FIITJEE को लेकर नोएडा पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई उन आरोपों के बाद हुई है, जिसमें कहा गया था कि कोचिंग सेंटर ने फीस तो ली, लेकिन कोर्स पूरा किए बिना ही सेंटर को बंद कर दिया। इस मामले में नोएडा पुलिस ने FIITJEE के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।

कोचिंग में पढ़ाने वाले 31 शिक्षकों को किया तलब

पुलिस ने FIITJEE से जुड़े 310 बैंक अकाउंट्स को सीज कर दिया है, जिनका संचालन नोएडा के विभिन्न बैंकों में हो रहा था। इसके साथ ही 60 लाख रुपये की रकम भी फ्रीज कर दी गई है, और अब बाकी के अकाउंट्स की डिटेल्स निकाली जा रही हैं।

Also Read: NASA ने जारी किया अलर्ट, 2032 में धरती से टकरा सकता है एस्टेरॉयड !

इस बड़े एक्शन के बाद FIITJEE के मालिक दिनेश गोयल को सेक्टर-58 थाना बुलाकर पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा पुलिस ने 31 ऐसे शिक्षकों को भी पूछताछ के लिए तलब किया है, जो पहले इस कोचिंग सेंटर में पढ़ाते थे। उनके बयान भी दर्ज किए जाएंगे।

डीसीपी बोले- गंभीर धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा

इस मामले में अब तक 250 से ज्यादा अभिभावकों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि इस मामले में गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें क्रिमिनल ब्रीच ऑफ ट्रस्ट और क्रिमिनल कॉस्पिरेंसी की धाराएं शामिल हैं। अभिभावकों की शिकायत पर FIITJEE के एमडी और अन्य नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

गौड़ सिटी निवासी सतसंग कुमार की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने बच्चे को FIITJEE के सेंटर में JEE की तैयारी के लिए दाखिला कराया था, लेकिन जब अचानक सेंटर बंद हो गया, तो ना तो छात्रों और ना ही अभिभावकों को कोई जानकारी दी गई। यह सेंटर करीब 2000 छात्रों को कोचिंग दे रहा था।

Also Read: Fact Check: महाकुंभ में खास लोगों के लिए बना VVIP घाट?, जानिए वायरल तस्वीर की असली हकीकत

अभिभावकों की मांग- कोर्स पूरा कराएं या वापस करें फीस

अभिभावकों का आरोप है कि FIITJEE ने पूरी साजिश के तहत यह कदम उठाया। नोएडा के अलावा गाजियाबाद, पटना और मध्य प्रदेश में भी FIITJEE के कोचिंग सेंटर बंद किए गए थे, जिसके बाद वहां भी हंगामा हुआ था।

अभिभावकों ने बताया कि यहां की फीस दूसरी कोचिंग संस्थानों से बहुत अधिक थी, और कई ने लोन लेकर फीस भरी थी। अब उनकी मांग है कि या तो FIITJEE कोर्स पूरा कराए, या फिर फीस वापस करे। इसके बाद ही वे तय करेंगे कि अपने बच्चों को कौन से संस्थान में भेजें।

अभिभावकों का कहना है कि देशभर में FIITJEE के सेंटर बंद हो रहे थे, लेकिन नोएडा के कैंपस में ऐसा नहीं होगा, यह आश्वासन उन्हें दिया गया था। अब वही समस्या नोएडा में भी सामने आ गई है, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई शुरू की है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.