यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष के लिए नामांकन आज, सीएम योगी बने पंकज चौधरी के प्रस्तावक, पीयूष गोयल पहुंचे लखनऊ

UP: लखनऊ (Lucknow) में आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (UP BJP President) के लिए नामांकन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय मंत्री और महाराजगंज के सांसद पंकज चौधरी (Pankaj Choudhary) इस पद के लिए सबसे आगे हैं। वही अब पंकज चौधरी अब लखनऊ पहुंच चुके है। कल इस पद के लिए औपचारिक घोषणा समारोह का आयोजन किया जाएगा।

नामांकन से पहले नेताओं का जमावड़ा

नामांकन से पहले ही लखनऊ में भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री एकत्रित हो गए हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और साध्वी निरंजन ज्योति के अलावा पीयूष गोयल और विनोद तावड़े भी पार्टी मुख्यालय में मौजूद हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि सभी सांसदों को प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम में बुलाया गया है और पंकज चौधरी भी इसी आमंत्रण के तहत लखनऊ पहुंचे हैं।

Also Read: UP BJP President: यूपी भाजपा अध्यक्ष पद की दौड़ में पंकज चौधरी आगे क्यों? जानिए सात बार के सांसद की पूरी कहानी 

प्रस्तावकों की सूची में शामिल हैं शीर्ष नेता

बताया जा रहा है कि पंकज चौधरी अपने नामांकन फार्म पांच सेट में जमा करेंगे। इसके लिए दस वरिष्ठ नेताओं को प्रस्तावक बनाया गया है। इस सूची में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, स्मृति ईरानी, स्वतंत्र देव सिंह, सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना, बेबी रानी मौर्य, साध्वी निरंजन ज्योति और नीलिमा कटियार शामिल हैं।

दो दिवसीय कार्यक्रम का विस्तृत विवरण

अध्यक्ष चुनाव को लेकर दो दिन चलने वाले कार्यक्रमों के लिए शनिवार को कई बैठकों का आयोजन किया गया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश महामंत्री संजय राय को नामांकन कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, रविवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के सभागार में प्रदेश अध्यक्ष की औपचारिक घोषणा की जाएगी। इस समारोह का संचालन उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला करेंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)