नोरा फतेही के जीजा को महाठग सुकेश ने गिफ्ट की थी 65 लाख की BMW, एक्ट्रेस बोलीं – मुझे साजिशन फंसाया जा रहा

 

मनी लांड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नाडीज के बाद अब अभिनेत्री नोरा फतेही से ईओडब्ल्यू ने पूछताछ शुरू कर दी है। गुरुवार को भी ईओडब्ल्यू के दफ्तर में तलब किया गया था, जहां पर एक्ट्रेस से तकरीबन छह घंटों तक कई सवाल किए गए। फिलहाल नोरा फतेही ने खुद को इस मामले में पूरी तरह से निर्दोष बताया है और कहा है कि वह खुद साजिश का शिकार हैं। वहीं पूछताछ में ये बात भी सामने आई है कि नोरा के जीजा बॉबी को सुकेश ने 65 लाख रुपये की कीमत की BMW कर गिफ्ट की थी।

पूछताछ में उठे ये सवाल

गुरुवार को इस पूछताछ में नोरा फतेही से सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल के आयोजित किए एक इवेंट के बारे में सवाल किए गए थे। अभिनेत्री नोरा फतेही ने पूछताछ के दौरान ईओडब्ल्यू से कहा कि “मैं साजिश का शिकार हूं, साजिशकर्ता नहीं”। इसके अलावा भी उन्होंने कई सवालों के चौंकाने वाले जवाब दिए। नोरा फतेही से जब पूछा गया कि तमिलनाडु में चैरिटी कार्यक्रम में जिसने उन्हें इनवाइट किया था।

इसके जवाब में एक्ट्रेस ने एक ऑफिसर जैदी का नाम लिया और दावा किया कि जैदी सुपर कार आर्टिस्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के लिए एक्सीड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर भी हैं। इसके अलावा उनके ट्रेवल और अन्य खर्चों के भुगतान के बारे में पूछे जाने पर नोरा ने बताया कि उनकी जानकारी में लीना पॉल हैं।

नोरा से आगे बीएमडब्ल्यू कार के बारे में भी पूछा गया, जिस पर एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था क्योंकि उनके पास पहले से बीएमडब्ल्यू कार थी। इस दौरान उनका लीना और पिंकी से भी कनेक्शन खंगाला गया और सवाल किया गया कि क्या वह कार्यक्रम में लीना और पिंकी से मिली थीं, या कोई तोहफा लिया था।

पहली बार मिलने पर दिया था गुच्ची बैग और आईफोन

नोरा ने अधिकारियों को जवाब देते हुए कहा- वह लीना से एक कार्यक्रम में मिलीं और उन्हें एक गुच्ची बैग व आईफोन गिफ्ट किया। उन्होंने कहा था कि मेरे पति आपके बड़े फैन हैं, लेकिन अभी आपसे मिल नहीं सकते लेकिन आप उनसे फोन पर बात कर लीजिए। उन्होंने कॉल को स्पीकर पर कर दिया था। उन्होंने (शेखर) ने मुझे शुक्रिया कहा और कहा कि वह दोनों ही मेरे बड़े फैंस हैं। इसके बाद लीना ने ऐलान किया कि वह मुझे प्यार और दरियादिली के लिए बीएमडब्लू कार गिफ्ट करेंगे।

उन्होंने आगे बताया, ‘इसके बाद शेखर नाम के एक शख्स ने मुझे +1 (305)504- मोबाइल नंबर से कॉल किया था। मैंने अपनी कजिन के पति बॉबी का नंबर उन्हें आगे की डिटेल्स के लिए दे दिया था। शेखर ने वो नंबर मुझसे ले लिया था।’ नोरा ने यह भी कहा था कि उन्होंने बॉबी से कहा था कि वह शेखर को कह दें कि नोरा को बीएमडब्लू कार की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनके पास पहले से ही एक बीएमडब्लू कार है।

जब नोरा से पूछा गया कि क्या उन्हें सुकेश में कुछ संदिग्ध लगा। तो इस पर अभिनेत्री ने कहा कि जब सुकेश के लगातार कॉल और मैसेज आने लगे, साथ ही तोहफों का लालच देना शुरू किया तो उन्होंने उसके इरादों को समझ लिया। इसके बाद नोरा ने उसके मैनेजर्स के साथ सभी संबंधों को तोड़ लिया।

Also Read : Hindi Diwas: इन कलाकारों ने हिंदी भाषा के साथ लहराया सफलता का परचम, आशुतोष राणा से लेकर मनोज बाजपेई तक लिस्ट में शामिल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )