स्त्री’ में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस नोरा फतेही, दोबारा काम करना चाहती है राजकुमार राव के साथ

बॉलीवुड: अपनी सेक्सी बैली डांस और बोल्ड अदाओ के लिए मशहूर नोरा फतेही ने कड़ी मेहनत से इंडस्ट्री में एक नया मुकाम बनाया है, फिल्म ‘बाहुबली’ और ‘स्त्री’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने जबरदस्त डांस प्रदर्शन से करोड़ो दिलों पर कब्ज़ा कर लिया है, राजकुमार राव की पिछली फिल्म स्त्री में नोरा ने इतना अच्छा डांस किया की राजकुमार राव ने खुद इनकी प्रशंसा की और कहा- नोरा फतेही बहुत ही अनुभवी और सर्वश्रेष्ठ डांसर्स में से एक है, अब खबर आ रही है की नोरा फतेही एक बार फिर राजकुमार राव के साथ काम करना चाहती है.

 

शनिवार को नोरा की एक सोशल मीडिया पोस्ट पर राजकुमार राव ने जबाव भी दिया. अपनी पोस्ट में नोरा ने लिखा था, जब भी मैं स्त्री फिल्म के गाने कमरिया पर डांस करती हूं तो लोग पागल हो जाते हैं. नोरा ने कहा कि वह इस गाने की एनर्जी से बहुत प्यार करती हैं. इस पर राव ने जवाब दिया, यह तो होना ही था, क्योंकि नोरा बेस्ट डांसर्स में से एक हैं.

 

https://twitter.com/Norafatehi/status/1056101461824806912

 

 

Also Read : मुस्लिम लड़के और हिन्दू लड़की के प्यार और भगवान शिवशंकर के क्रोध की दास्ताँ है ‘केदारनाथ’

 

इसके बाद नोरा ने कहा कि वह राजकुमार राव के साथ फिर से काम करना चाहती हैं, क्योंकि वह भी बहुत अच्छा डांस करते हैं. इसी साल 31अगस्त को फिल्म स्त्री रिलीज हुई थी. यह फिल्म सिर्फ 23-24 करोड़ में बनी थी और इसने धमाकेदार कमाई करते हुए 173 करोड़ कमाए थे. इस फिल्म में राजकुमार राव, आपारशक्ति खुराना और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थे. कमरिया गाना यू-ट्यूब पर जमरदस्त हिट हुआ. अब तक इस गाने को यू-ट्यूब पर 38 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. सिनेमा हॉल से निकलने के बाद लोगों के मुंह पर यह गाना चढ़ा हुआ था.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )