कला और संस्कृति में समृद्ध हैं पूर्वोत्तर राज्य, लखनऊ में दिखी झलक

लखनऊ: भारत पेट्रोलियम, आईजीएल, एनटीपीसी, गेल,ओनजीसी के तत्वाधान में 15 जून को ग्लोबल नार्थ सस्टेंबिलिटी इंडिया समिट 2.0 यूपी एस (GNESIS 2.0 UP ACE) का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सुदूर उत्तर पूर्व राज्यों की संस्कृति, कला और साहित्य को देश और दुनिया के सामने लाना है. इसके तहत उत्तर पूर्व के सबसे बड़े राज्य असम की संस्कृति और कला को लोगों के सामने पेश किया गया. मुख्य अतिथि प्रवीण अवस्थी ( प्रतिनिधि सांसद कौशल किशोर ) ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम के शुभारम्भ किया.

कार्यक्रम में दिखाई गई असम और ऊतर प्रदेश की सांस्कृति
कार्यक्रम के दौरान पूर्वोत्तर के राज्यो की संस्कृति और कला से लोगों का परिचय कराया गया. इस अवसर पर कलाकारों के द्वारा असम के लोकनृत्य बीहू की प्रस्तुति दी गयी है. साथ ही डॉक्यूमेंट्री के द्वारा उपस्थित लोगों को पूर्वोत्तर की खूबसूरती, खानपान, कला और साहित्य का भी परिचय कराया गया. सोसाइटी फॉर इको एनर्जी एंड सस्टेनेबिलिटी (Society for eco-energy and sustainability) के प्रेसिडेंट दीपक पांडेय ने कार्यक्रम के बारे में बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश के लोगों को पूर्वोत्तर के राज्यो के बारे में जागरूक करना है. वहां की संस्कृति और कल से लोगों को रूबरू कराना है.

नार्थ ईस्ट के विकास के लिए बीजेपी
इस अवसर पर बोलते हुए प्रवीण अवस्थी ने कहा कि नार्थ ईस्ट का विकास हमेशा से बीजेपी के लिए जरूरी विषय रहा है. केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से यहां के राज्यो में विकास कार्य बहुत तेजी से हो रहा है.यहाँ का कल्चर बहुत ही समृद्ध और व्यापक है. युवा नेता सिद्धार्थ पांडेय ‘डम्पी’ ने भी पूर्वोत्तर के अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की तरह इन राज्यो की संस्कृति बहुत समृद्ध है. साथ ही हमे पूर्वोत्तर के राज्यो से बहुत अच्छी सीख भी मिलती है कि कैसे हम अपने वातावरण को स्वच्छ रख सकते है. वहीं बीजेपी नेत्री डॉ प्रियंका मौर्या ने कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी के नार्थ ईस्ट के प्रति विजन को बताया तथा केंद्र सरकार द्वारा इन क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में बताया.

Also Read: ‘बिजली खरीदकर हर गांव-शहर तक पहुंचाओ’, CM योगी के निर्देश पर यूपीपीसीएल ने हर जोन को एक करोड़ रूपए आवंटित

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )