अब DGP की जगह ADG कानून व्यवस्था को रिपोर्ट करेंगे UP के पुलिस कमिश्नर, लागू हुआ नया सिस्टम

उत्तर प्रदेश के पुलिस कमिश्नर (UP Police Commissioner) अब एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार (ADG Law & Order Prashant Kumar) को रिपोर्ट करेंगे। अभी तक ये अधिकारी सीधे डीजीपी डीएस चौहान (DGP DS Chauhan) को रिपोर्ट कर रहे थे।

दरअसल, राजधानी लखनऊ, नोएडा, कानपुर और वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू किए जाने के बाद यहां एडीजी रैंक के अफसरों की तैनाती की गई थी। वहीं, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का पद भी एडीजी रैंक का ही है। यही वजह है कि यहां एक रैंक ऊपर के अधिकारियों की रिपोर्टिंग की गई थी।

Also Read: एटा में सिपाही ने पेश की इंसानियत की मिसाल, लावारिस बच्ची को लिया गोद, लोग जमकर कर रहे सराहना

हाल में ही सरकार ने गाजियाबाद, प्रयागराज और आगरा में भी कमिश्नरेट सिस्टम लागू किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन जिलों में चूंकि आईजी रैंक के अधिकारियों की पुलिस कमिश्नर पद पर तैनाती की गई है, इसलिए नई व्यवस्था लागू करते हुए उनकी रिपोर्टिंग एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को की गई है।

नवगठित कमिश्नरेट के साथ ही नोएडा में भी अब आईजी रैंक के आधिकारी की तैनाती की गई है। नई व्यवस्था के बाद तय हुआ कि कमिश्नरेट के मुखिया अब डीजीपी के बजाए एडीजी कानून व्यवस्था को ही रिपोर्ट करेंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )