हाथरस केस: पीड़ित परिवार की सुरक्षा में तैनात हुए 100 से अधिक CRPF जवान, ये है वजह

हाथरस में हुए कथित गैंगरेप की पीड़िता के परिजनों को सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षा देने के आदेश दिए थे। जिसके बाद आज से पीड़िता के घर के आस पास सीआरपीएफ के जवानों ने डेरा डाला है। दरअसल, शनिवार को सीआरपीएफ के कमांडर मनमोहन सिंह रामपुर से हाथरस पहुंचे। उन्होंने कोतवाली चंदपा के प्रभारी लक्ष्मण सिंह व सीओ ब्रह्मा सिह रोहई से मुलाकात कर सीआरपीएफ जवानों के ठहरने के लिए जीएल महाविद्यालय का निरीक्षण किया।


परिजनों से की मुलाकात

जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया था कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा सीआरपीएफ से कराई जाए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अब सरकार ने अमल करना शुरू कर दिया है। इस क्रम में सीआरपीएफ की 239 वीं बटालियन रामपुर के कमांडेंट मनमोहन सिंह शनिवार को यहां आए। वह पहले चंदपा थाने गए।


उन्होंने कोतवाली निरीक्षक चंदपा लक्ष्मण सिंह से यह जानकारी ली कि बिटिया के घर पर अभी तक कितना पुलिस बल तैनात है। तदुपरांत वह खुद बिटिया के गांव पहुंचे। वहां उन्होंने बिटिया के परिजनों से पूछताछ की और वहां की स्थिति देखी। वहां सुरक्षा के इंतजाम और सुरक्षा प्वांइट भी देखे। 


Also read: शामली: ट्रेन से कटकर दारोगा की मौत, महकमे में हड़कंप


तकरीबन 105 जवान रहेंगे उपस्थित

परिजनों से मुलाकात के बाद चंदपा निरीक्षक ने उन्हें गांव की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया। अब बिटिया के परिजनों की सुरक्षा में सीआरपीएफ की एक कंपनी, जिसमें 80 जवान हैं, तो तैनात रहेगी ही, साथ ही महिला विंग भी वहां तैनात रहेगी। इसमें सीआरपीएफ की 25 महिला सुरक्षाकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। कुल मिलाकर सीआरपीएफ के 105 सुरक्षाकर्मी वहां तैनात रहेंगे। 


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )