उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) राज्य कर्मचारियों को लगतार तोहफे दे रही है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार ने सोमवार को एक और बड़ा फैसला किया है। सातवें वेतनमान वाले राज्य कर्मिकों को जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में हुए इजाफे का लाभ दिए जाने के बाद राज्य सरकार ने पांचवें और छठवें वेतनमान वाले कार्मिकों को भी एक जुलाई से बढ़े दर से महंगाई भत्ता दिए जाने का आदेश जारी कर दिया है।
अब संशोधित दर से महंगाई भत्ते का नकद भुगतान एक दिसंबर 2021 यानी जनवरी में मिलने वाले वेतन से होगा। एक जुलाई से 30 नवंबर तक का एरियर भविष्य निधि, एनएससी और टियर-एक पेंशन खाते में की जाएगी। अपर मुख्य सचिव एस. राधा चौहान ने इस आशय का शासनादेश जारी किया है।
Also Read: UP में 3 करोड़ श्रमिकों को भरण-पोषण भत्ता देने जा रही योगी सरकार, शासनादेश जारी
इस वृद्धि का लाभ राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों, यूजीसी और कार्य प्रभारित उन कर्मचारियों को मिलेगा, जो अभी तक पांचवें और छठवें केंद्रीय वेतन आयोग द्वारा संस्तुत राज्य सरकार की वेतन संरचना में कार्यरत हैं।
पांचवें वेतनमान में अब 368 फीसदी की दर से मिलेगा महंगाई भत्ता
पांचवें वेतन आयोग की संस्तुतियों वाले कर्मचारियों को अब वेतन और महंगाई भत्ते के योग का 368 फीसदी की मासिकदर से महंगाई भत्ता मिलेगा। इस वेतनमान में वह कर्मचारी हैं, जिन्हें एक जनवरी 2006 से पुनरीक्षित वेतन संरचना में चयन नहीं किया गया था।
Also Read: CM योगी की पहल पर सफाई कर्मियों को मिलेगा 2BHK फ्लैट, गोरखपुर नगर निगम ने शुरू की तैयारियां
वहीं, राज्य में तैनात भारतीय सेवा के अफसरों को वित्त मंत्रालय द्वारा पूर्व में जारी शासनादेशों के मुताबिक एक जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ दिए जाने का आदेश जारी किया है। सातवें वेतनमान वालों को अब 31 फीसदी की दर से तथा छठवें वेतनमान के अधिकारियों को 196 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा।
पांचवें वेतन आयोग वालों को 368 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। अभी तक सातवें वेतनमान के अधिकारियों को 28 फीसदी तथा छठवें वेतनमान के अधिकारियों को 189 फीसदी तथा पांचवें वेतनमान वालों को 356 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा था।
Also Read: गरीबों के लिए मसीहा बनी योगी सरकार, प्रदेशवासियों के लिए योजनाएं बनी ढाल
छठवें केंद्रीय वेतन आयोग द्वारा संस्तुत तथा राज्य सरकार द्वारा लागू की गई वेतन संरचना में कार्यरत कर्मचारियों को अब मूल वेतन का 196 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। ये वह कर्मचारी हैं जिनका चयन एक जनवरी 2016 से पुनरीक्षित वेतन संरचना में नहीं किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक पांचवें और छठें वेतनमान में अधिकतम एक लाख कार्मिक ही होंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )