हाल ही में यूपी पुलिस के नए मुखिया की तलाश शुरू हो गई है. जिसके लिये योगी सरकार ने यूपीएससी को बड़ी तादाद में आईपीएस अफसरों के नामों की लिस्ट भी भेज दी है. वर्तमान समय में आईपीएस डीएस चौहान यूपी पुलिस के कार्यवाहक DGP के पद पर तैनात हैं. इन्हीं में से जांच परख कर तीन नामों का चयन किया जाएगा, जिसमे से एक को DGP बनाया जाएगा. बड़ी बात ये है कि इन नामों में पहले भी डीजीपी का पद संभाल चुके मुकुल गोयल का नाम भी शामिल है. आईपीएस मुकुल गोयल को हटाने के बाद ही डीएस चौहान को डीजीपी पद की कमान सौंपी गई थी.
दिया गया पूर्व डीजीपी के कार्यकाल का ब्यौरा
जानकारी के मुताबिक, यूपीएससी को भेजे गए पैनल में वर्ष 1992 बैच तक के सभी आईपीएस अफसरो के नाम शामिल है. यूपी पुलिस के मुखिया का ये पद साढ़े तीन महीने से खाली है. अब जाकर स्थाई डीजीपी की तलाश शुरू की गई है. खबरों की मानें तो यूपीएससी को वरिष्ठ अधिकारियों के जो नाम भेजे गए हैं, उनमें पूर्व डीजीपी मुकुल गोयल का भी नाम है. इसके साथ ही उनके पिछले कार्यकाल का भी ब्यौरा भी दिया गया है.
इन अफसरों के नाम भी लिस्ट में शामिल
आईपीएस मुकुल गोयल के बाद डीजी प्रशिक्षण आरपी सिंह और डीजी कोऑपरेटिव सेल जीएल मीना का नाम दूसरे व तीसरे नंबर पर है. हालांकि आरपी सिंह व जीएल मीना अगले वर्ष फरवरी व जनवरी में रिटायर हो जाएंगे. वरिष्ठता सूची में मीना के बाद डा. राज कुमार विश्वकर्मा का नाम है और फिर मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी देवेन्द्र सिंह चौहान का नाम है. डीएस चौहान 1988 बैच के आईपीएस हैं.
वरिष्ठता सूची में इसके बाद अनिल अग्रवाल, आनंद कुमार, विजय कुमार, सफी अहसान रिजवी, आशीष गुप्ता, आदित्य मिश्र, चंद्र प्रकाश-1, पीवी रामाशास्त्री, संदीप सालुंके, दलजीत सिंह चौधरी, रेनुका मिश्र, बिजय कु मौर्या, सत्य नारायण सबत, अविनाश चन्द्र, डा संजय एम तराडे डीजी हैं.
Also Read: UP: शुरू हुई स्थायी DGP के चयन की प्रक्रिया, बढ़ाया जा सकता है डीएस चौहान का कार्यकाल!
इसके साथ ही एडीजी स्तर के एमके बशाल, तनूजा श्रीवास्तव, सतीश कुमार माथुर, अंजू गुप्ता, सुभाष चंद्र, प्रशांत कुमार, तिल्लोतमा वर्मा, राजीव रंजन वर्मा, आलोक शर्मा, भगीरथ पी जोगदण्ड, पीयूष आनंद, बृज भूषण, राजीव कृष्णा, अभय कुमार प्रसाद, दवा शेरपा, प्रेम चंद मीना, दीपेश जुनेजा, आशुतोष पाण्डेय, अजय आनंद, जसवीर सिंह, आनंद स्वरूप, नीरा रावत के नाम भी भेजे गए हैं.
बढ़ाया जा सकता है डीएस चौहान का कार्यभार
मुकुल गोयल को हटाए जाने के बाद से वर्तमान में डीएस (देवेंद्र सिंह चौहान) चौहान प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी का कार्यभार संभाल रहे हैं. वे साढ़े तीन महीने से कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर काम कर रहे हैं. खबरों की मानें तो 88 बैच के आईपीएस अधिकारी डीएस चौहान को ही स्थाई डीजीपी बनाया जाएगा. अगर डीएस चौहान स्थाई डीजीपी बनाए जाते हैं तो रिटायर होने पर चौहान का कार्यकाल बढ़ाया जाएगा.
Also Read : UP Police के नए DGP की रेस में शामिल हैं ये अफसर, इस IPS को मिल सकती है जिम्मेदारी