UP: लखनऊ (Lucknow) में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार को यक्ष ऐप (YAKSH APP) का औपचारिक शुभारंभ किया। ऐप एआई (AI) और बिग डेटा एनालिटिक्स पर आधारित है और इसे आधुनिक पुलिसिंग का सबसे उन्नत उपकरण माना जा रहा है। अब पुलिस अधिकारी केवल एक क्लिक में माफियाओं और अपराधियों से जुड़ी पूरी जानकारी हासिल कर सकेंगे।
लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में आज दो दिवसीय ‘पुलिस मंथन’ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन-2025 के शुभारंभ कार्यक्रम में सहभाग किया।
इस अवसर पर बीट पुलिसिंग में सुधार एवं तकनीकी उन्नयन हेतु ‘यक्ष’ ऐप का लोकार्पण भी किया।
विगत साढ़े 08 वर्षों में @Uppolice द्वारा किए गए प्रयासों का ही… pic.twitter.com/YavhyGzcz1
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 27, 2025
स्मार्ट फीचर्स और रियल-टाइम अलर्ट
यक्ष ऐप में संवेदनशील इलाकों की जानकारी पहले से दर्ज रहेगी, जहां पत्थरबाजी या अन्य अपराध की संभावना रहती है। इसमें रियल-टाइम अलर्ट, AI फेस रिकग्निशन, वॉइस सर्च, CrimeGPT और गैंग एनालिसिस जैसी सुविधाएँ शामिल हैं। इन तकनीकों के जरिए अधिकारी किसी भी समय अपराध की स्थिति पर नजर रख सकते हैं।
Also Read: CM योगी की नीतियों का असर, देश में दूसरी सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला राज्य बना UP
गैंग और अपराध नेटवर्क का विस्तृत डेटा
इस ऐप के माध्यम से पुलिस एकीकृत प्लेटफॉर्म पर गैंग, अपराध नेटवर्क, इतिहास शीटर और उनकी गतिविधियों की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकती है। इससे निर्णय लेने की प्रक्रिया तेज होगी और अपराध पर नियंत्रण अधिक सटीकता से संभव होगा।
अपराध नियंत्रण और भविष्य की तैयारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यक्ष ऐप पुलिस की रिस्पॉन्स टाइम कम करने और अपराध नियंत्रण को और प्रभावी बनाने में मदद करेगा। उनका कहना है कि यह ऐप लगातार अपराधियों के खिलाफ तैयारी को सशक्त बनाएगा और पुलिसिंग में नई क्रांति लाएगा।

















































