मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुलिसकर्मियों को नए साल का तोहफा दिया है। अब मध्य प्रदेश के समस्त पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलना शुरू हो जाएगा। सभी पुलिसकर्मियो को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने का नियम एक जनवरी से लागू कर दिया गया है।
डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला ने जारी किया सर्कुलर
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ की इच्छा के अनुसार प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस महानिदेशक ने इसके लिए मंगलवार को सर्कुलर भी जारी कर दिया है।
बता दें कि पूरे सप्ताह बिना अवकाश के काम करने से पुलिसकर्मियों पर दबाव हो जाता है। ऐसे में कमलनाथ सरकार के इस फैसले से पुलिसकर्मियों को राहत मिलेगी। डीजीपी की तरफ से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि नव वर्ष 2019 के अवसर पर यह निर्णय लिया गया है कि थाना एवं जिलों में तैनात विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) की कंपनियों में पदस्थ पुलिसकर्मियों, जिन्हें साप्ताहिक अवकाश नहीं दिया जाता है, उन्हें तत्काल प्रभाव से साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा।
Also Read: कमलनाथ सरकार का फरमान, वंदे मातरम् न गाएं कर्मचारी
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि सरकार बनने के बाद सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। ऐसे में कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद किसानों का कर्ज माफ किया, जिससे किसानों के बीच सरकार की छवि में सुधार हुआ है। वहीं, अब पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने से सरकार की छवि उनके बीच भी बेहतर होने की उम्मीद है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )