केंद्र सरकार ने शुक्रवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Former PM Chaudhary Charan Singh) व पीवी नरसिम्हा राव (PV Narsmiha Rao) के साथ ही हरित क्रांति के जनक कहे जाने वाले एमएस स्वामीनाथन (MS Swaminathan) को सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न (Bharat Ratna) देने की घोषणा की है। वहीं, इस ऐलान के बाद अब बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कांशीराम के लिए भी भारत रत्न की मांग की है।
मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर कही ये बात
बसपा चीफ मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मौजूदा भाजपा सरकार ने जिन तीन लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया है उसका स्वागत है, लेकिन इस मामले में खासकर दलित हस्तियों का तिरस्कार और उपेक्षा करना बिल्कुल ठीक नहीं। सरकार इस ओर भी जरूर ध्यान दे।
एक अन्य पोस्ट कर बसपा प्रमुख ने लिखा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को लंबे इंतजार के बाद वीपी सिंह की सरकार ने भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया। इसके बाद दलित और उपेक्षित लोगों के मसीहा मान्यवर कांशीराम का इनके हितों में किया गया संघर्ष कोई कम नहीं। ऐसे में उन्हें भी भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।
2. बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को लम्बे इंतजार के बाद श्री वी पी सिंह जी की सरकार द्वारा भारतरत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया। उसके बाद दलित व उपेक्षितों के मसीहा मान्यवर श्री कांशीराम जी का इनके हितों में किया गया संघर्ष कोई कम नहीं। उन्हें भी भारतरत्न से सम्मानित किया जाए।
— Mayawati (@Mayawati) February 9, 2024
बता दें कि पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद आरएलडी चीफ जयंत सिंह चौधरी ने केंद्र की मोदी सरकार को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ा दिन है। मेरे लिए भावुक और यादगार पल है। मैं राष्ट्रपति, भारत सरकार और खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं। इससे पूरे देश में बहुत बड़ा संदेश गया है। देश की भावनाएं सरकार के इस फैसले से जुड़ी हैं।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने साबित कर दिया कि वे देश की मूलभावना को समझते हैं, जो आज तक की पूर्व की सरकार नहीं कर पाई वो फैसला नरेंद्र मोदी ने लिया है।