यूपी: योगी सरकार की अनोखी पहल, अब प्राइमरी स्कूलों में एक दिन होगा No Bags Day

अक्सर ही देखा जाता है छोटे छोटे बच्चे भारी भारी बैग्स लिए स्कूल जाते हैं। इसी के चलते यूपी सरकार ने प्राइमरी के बच्चों की एक राहत भरा दिन देने का ऐलान किया है। दरअसल, अब यूपी के प्राइमरी स्कूल्स में हफ़्ते के एक दिन नो बैग्स डे मनाने के आदेश जारी किए हैं। इस दिन बच्चों को अपने भारी बैग से राहत मिलेगी और वो एक दिन के लिए तनाव मुक्त हो जाएंगे।


डिप्टी सीएम ने किया ये ऐलान

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रखने और खेल-खेल में रोचक ढंग से पढ़ाई करने के लिए ये नियम लागू किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत सरकार ने फैसला किया है कि यहां हफ्ते में एक दिन ‘नो बैग डे’ रखा जाएगा। इस दिन कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को तनावमुक्त रखने और खेल-खेल में रोचक ढंग से पढ़ाई कराने पर जोर दिया जाएगा। इस दिन विद्यार्थी बिना बस्ता/बैग लिए स्कूल आएंगे।


Also Read: दिलजीत दोसांझ पर कंगना का पलटवार, बोलीं – ‘ओ करण जौहर के पालतू…’


बता दें कि नई शिक्षा नीति-2020 के तहत नए बदलावों को लागू कराने के लिए उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक में ये फैसला किया गया है। बैठक में विद्यार्थियों को रोचक ढंग से पढ़ाने के लिए जरूरी संसाधन जुटाने के निर्देश दिए गए।


मीटिंग में हुआ ये फैसला

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की निदेशक डॉ. सारिका मोहन भी मौजूद रहे जिन्होंने प्री-प्राइमरी एजुकेशन को लेकर एक प्रेजेंटेश दिया। प्री-प्राइमरी स्तर पर विद्यार्थियों को रोचक ढंग से पाठ पढ़ाने के लिए बदलाव किए जाने पर जोर दिया गया व स्कूलों में सप्ताह में एक दिन विद्यार्थियों के लिए ‘नो-बैग डे’ निर्धारित करने पर भी सहमति बनी है।


बता दें कि इस शिक्षा की इस नई नीति के तहत बच्चों को खेल-खेल में इंटरेस्टिंग एक्टिविटीज के जरिए कठिन से कठिन पाठ आसानी से समझाया जाएगा। इस तरह बच्चों का मनोरंजन भी हो जाएगा और खेल भी। बच्चे मन लगाकर पढ़ाई भी करेंगे और स्कूल आने से नहीं कतराएंगे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )