अब इलेक्ट्रॉनिक वाहनों से पेट्रोलिंग करेगी नोएडा पुलिस, कमिश्नर ने योगी सरकार से की 60 गाड़ियों की डिमांड

उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस (Noida Police) अब इलेक्ट्रॉनिक वाहनों (Electronic Vehicle) के जरिए पेट्रोलिंग करेगी। इसके लिए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने योगी सरकार (Yogi Government) से 60 इलेक्ट्रॉनिक पेट्रोलिंग वाहनों की डिमांड की है। इससे पेट्रोलिंग के दौरान पर्यावरण प्रदूषण से बचाव होगा। बताया जा रहा है कि जल्द ही पुलिस कमिश्नर की इस डिमांड को पूरा किया जा सकता है।

नोएडा पुलिस के 66 वाहनों की हालत बेकार

जानकारी के अनुसार, मौजूदा समय में नोएडा पुलिस के पास करीब 400 वाहन हैं, जिनमें डायल 112 भी शामिल हैं। इनमें से 66 वाहनों की हालत बेकार है। इन वाहनों को बदलकर नए 60 इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की डिमांड की गई है। नोएडा में लगातार इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की डिमांड भी बढ़ी है। वहीं, यहां इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन भी बनाए गए है, ताकि चार्जिंग में परेशानी न हो।

Also Read: हाथरस: SHO ने सिपाही को पहले दी गालियां फिर जमकर पीटा, Video बनाने पर फोन भी छीना

वहीं, प्रदेश के डायल-112 के रिस्पॉन्स टाइम में नोएडा पुलिस एक बार फिर पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर है। जुलाई 2021 से माह सितंबर 2022 तक (15 माह) से लगातार प्रथम स्थान पर ही रहा है। रोजाना 400-450 इवेंट प्राप्त होते है। जिनको डॉयल 112 से 65 चार पहिया पीआरवी व 50 दो पहिया पीआरवी से पहुंचकर काम किया जा रहा है। सितंबर में पीआरवी का एवरेज रिस्पॉन्स टाइम 05 मिनट 22 सेकेंड रहा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )