UP: थाना प्रभारी से लेकर सिपाही तक सभी को हर 9वें दिन मिलेगी छुट्टी, 16 अप्रैल से शुरु होगी व्यवस्था

यूपी पुलिस के जवान हमेशा ही अपनी खुशियों और परिवार से पहले ड्यूटी को रखते हैं. ऐसे में पुलिस बल को अनवरत ड्यूटी व वर्तमान परिस्थितियों में कठिनाइयों, चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. वह मानसिक तनाव झेल रहे हैं. इसी को देखते हुए पुलिस कर्मियों को अब नौ दिन पर एक दिन का अवकाश दिया जाएगा. यह व्यवस्था भदोही जिले में लागू की गई है. पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार इसका प्रयोग 16 अप्रैल से शुरू करेंगे. इस खबर से पुलिसकर्मियों में काफी खुशी की लहर दौड़ गई है.

तैयार किया जाएगा रोस्टर

जानकारी के मुताबिक, भदोही के पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने पहल करते हुए आफ ड्यूटी दिवस की व्यवस्था का निर्णय लिया है. इसके लिए थाना प्रभारी सहित प्रत्येक अराजपत्रित पुलिसकर्मियों को लगातार नौ दिवस ड्यूटी के बाद दसवें दिन ड्यूटी से मुक्त रखा जाएगा. यह समय सुबह आठ बजे से अगले दिन सुबह आठ बजे तक की अवधि के लिए होगा. हर कर्मी को इसका लाभ देने के लिए सभी थाना व इकाइयों में एक रोस्टर तैयार कर उनका विवरण अंकित किया जाएगा.

Also Read: भूजल प्रबंधन की दिशा में योगी सरकार की बड़ी पहल, हर जिले में तैयार होंगे 75 ‘अमृत सरोवर’

रहना होगा जिले में ही

ऑफ ड्यूटी दिवस के दौरान पुलिसकर्मी को जनपद से बाहर रहने की अनुमति नहीं होगी. कर्मी अपने बैरक व निवास पर विश्राम करेंगे. जिले में यह व्यवस्था 16 अप्रैल से लागू की जाएगी. व्यवस्था के लागू होने से पुलिस कर्मियों की सेहत, स्वच्छता और मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार होगा. एसपी ने सभी पुलिसकर्मी से व्यवस्था को त्रुटिविहीन बनाने व सुधार के लिए फीडबैक भी मांगा है.

Also Read: CISF की तर्ज पर यूपी में बना UPSSF, उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के लिए हुआ 5124 नए पदों का सृजन

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )