प्रयागराज: IG राकेश सिंह ने SSP को वापस लौटाया ये विशेषाधिकार, अब लापरवाह पुलिसकर्मियों की खैर नहीं

जब आईपीएस सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी प्रयागराज (Prayagraj) जिले के एसएसपी (SSP) थे तो पूर्व आईजी केपी सिंह ने उनसे निलंबन का अधिकार छीन लिया था। जिसके बाद जब भी किसी इंस्पेक्टर या दारोगा को सस्पेंड करना होता था तो एसएसपी (SSP) इसकी रिपोर्ट आईजी (IG) को भेजते थे। उसके बाद आगे की कार्रवाई होती थी। पर, अब ऐसा नहीं होगा। प्रयागराज जिले के नए एसएसपी आने के बाद वर्तमान आईजी ने उन्हें ये अधिकार वापस सौंप दिया है। अब बिना आईजी की अनुमति के भी एसएसपी इंस्पेक्टर (inspector) और दारोगा को सस्पेंड कर सकते हैं।

पूर्व आईजी ने छीना था अधिकार

जानकारी के मुताबिक, अभी तक प्रयागराज (prayagraj) एसएसपी को दरोगा या सिपाही को निलंबित करने के लिए आईजी के पास रिपोर्ट भेजनी होती थी। ये अधिकार पूर्व आईजी केपी सिंह (IG KP Singh) ने छीना था। जिसके बाद जब भी किसी को सस्पेंड करना होता था तो पहले आईजी को रिपोर्ट भेजी जाती थी। फिर उनके अप्रूवल के बाद ही निलंबन होता था।

अब वापस मिला अधिकार

पर अब जब सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के स्थानांतरण के बाद नए एसएसपी अजय कुमार ने कार्यभार संभाला तो वर्तमान आईजी ने बड़ा कदम उठाया। इस बारे में दोनों अधिकारियों में विस्तृत वार्ता के बाद आईजी राकेश सिंह ने निलंबन का विशेषाधिकार एसएसपी को वापस दे दिया। अब बिना आईजी के अप्रूवल के एसएसपी दरोगा और इंस्पेक्टर को निलंबित कर सकते हैं।

Also read: कोरोना की चपेट में UP Police के 500 से अधिक जवान, DGP ने जारी किए निर्देश 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )