‘यूपी में अब वक्फ के नाम पर जमीनों की लूट-खसोट पर लगेगी रोक…’, बोले सीएम योगी

सीएम योगी (CM Yogi) महाराजगंज (Maharajganj) जिले में शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी सरकार का मुख्य उद्देश्य अगले तीन सालों में राज्य से गरीबी को खत्म करना और इसे देश का नंबर 1 राज्य बनाना है।

अवैध कब्जों पर रोक

मुख्यमंत्री ने संसद में पारित वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम का जिक्र करते हुए कहा कि इस कानून से वक्फ की जमीनों पर अवैध कब्जे और लूट-खसोट पर अब पूरी तरह से रोक लगेगी। अब जो भी सार्वजनिक स्थलों पर कब्जा करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और सरकारी संपत्तियों का इस्तेमाल लोगों के कल्याण कार्यों के लिए किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि इस संशोधन से यूपी में वक्फ बोर्ड की हजारों एकड़ भूमि पर अवैध कब्जे की समस्या खत्म होगी, जिससे गरीबों के विकास में रुकावटें दूर होंगी और विकासकार्यों में तेजी आएगी।

Also Read- Waqf Bill: वक्फ बिल पास होते ही योगी सरकार का बड़ा एक्शन, संपत्ति जब्त करने का आदेश जारी

बैराज का लोकार्पण

सीएम योगी ने नवरात्रि के मौके पर नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में स्थित रोहिन नदी पर बने बैराज का उद्घाटन किया। इस बैराज से 16,000 किसानों और 5,400 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई का लाभ प्राप्त होगा। इस बैराज का नाम ‘मां बनैलिया देवी बैराज’ रखा गया है। यह बैराज अब बाढ़ नियंत्रण और लंबी अवधि तक सिंचाई सुविधाओं का लाभ प्रदान करेगा। सीएम योगी ने यह भी बताया कि पिछले 25 सालों से इस बैराज की मांग की जा रही थी, लेकिन पूर्व सरकारों ने इसे नजरअंदाज किया।

सरयू नहर परियोजना

इस दौरान सीएम योगी ने सरयू नहर परियोजना के पूरा होने की जानकारी दी। जिसकी शुरुवात 1972 में हुई थी ,जो 49 सालों बाद भाजपा के शासन में पूरा किया गया है। ये योजना किसानों के लिए लाभदायक साबित होंने वाली है क्योंकि इससे जलवायु संकट और कृषि कार्यों से जुड़ी समस्याओं का समाधान होगा।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.