रोडवेज बसों (Up Raodways Bus) में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. यात्री अब रेलवे की तरह रोडवेज बसों में भी मनपसंद खाने का लुत्फ उठा सकेंगे. हालांकि अभी यह सुविधा उत्तर प्रदेश में ही लागू हुई है. यूपी परिवहन विभाग ने रोडवेज बसों में खाना दिए जाने की घोषणा की है. दरअसल. लंबी दूरी की यात्रा के दौरान यात्रियों को खाने को लेकर काफी दिक्कत होती थी. ऐसे में उनको मजबूरीवश रास्ते में पड़ने वाले ढाबों में ही खाना खाकर काम चलाना पड़ता था, लेकिन अब यह कल की बात हो गई है. क्योंकि रोडवेज अब यात्रियों को लिए उनका मनपसंद खाना उपलब्ध कराएगा.
अब तक यह सुविधा ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को मिलते है, जहां वह ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने मनचाहे भोजन का स्वाद ले सकते हैं. लेकिन अब जल्द ही रोडवेज में भी यह सुविधा शुरू होने वाली है. इस सुविधा के लिए बकायदा रोडवेज मील ऑन व्हील कांसेप्ट की शुरुआत करने जा रहा है. जिसके तहत लंबी दूरी की बसों में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग रूटों में उनको भोजन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. यात्री ऑनकॉल फ्री ऑर्डर कर सकेंगे और उन्हें और उनके मनचाहे स्थान पर ऑर्डर उपलब्ध हो जाएगा.
यूपी रोडवेज के एरिया मैनेजर गौरव वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मील ऑन व्हील कांसेप्ट के तहत अब यात्रियों को उनके मनचाहे स्थान पर ब्रांडेड और हाइजिनिक भोजन मिलेगा. एरिया मैनेजर ने बताया कि यह सुविधा लांग रूट वाली बसों में दी जाएगी. इसमें एसी और नॉन एसी बसें शामिल रहेंगी. इसके लिए रोडवेज यात्रियों को बस में ऑनलाइन मेन्यू कार्ड उपलब्ध कराएगा, जिसके आधार भोजना का चुनाव कर अपने सलेक्टेड स्थान के लिए यात्री ऑर्डर बुक कर सकेंगे. चुनिंदा स्थान आते ही यात्रियों के बस में खाने की डिलीवरी मिल जाएगी.
Also Read: CM योगी की मुहिम का असर, यूपी में बनेगा ग्रीन हाइड्रोजन कॉरिडोर, 16,00 युवाओं को मिलेगा रोजगार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )