आलोचनाओं के बाद यूजर्स के सामने झुका WhatsApp, पॉलिसी एक्सेप्ट न करने पर भी बंद नहीं होगा एप

टेक्नोलॉजी: हाल ही में व्हाट्सएप कंपनी ने ये घोषणा की थी कि कंपनी की नई प्राइवेसी पॉलिसी एक्सेप्ट न करने पर 15 मई से आपका एप काम करना बंद कर देगा। पर एक बार फिर कंपनी ने इस मामले में यू टर्न लिया है। जिसमे ये कहा जा रहा है कि शर्तों को स्वीकार न करने पर भी अकाउंट हटाए नहीं जाएंगे। ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि एप द्वारा पॉलिसी एक्सेप्ट करने की डेडलाइन आने के बाद कंपनी की काफी आलोचना की जा रही थी।


WhatsApp ने कहा ये

जानकारी के मुताबिक, कड़ी आलोचना के बाद अब WhatsApp के प्रवक्ता ने ईमेल के जरिए भेजे गए एक सवाल के जवाब में शुक्रवार को कहा, ”इस अपडेट की वजह से 15 मई को कोई भी खाता डिलीट नहीं किया जाएगा और भारत में किसी की भी व्हाट्सऐप सेवा बंद नहीं की जाएगी। हम लोगों को अगले कुछ हफ्तों में नई जानकारी भेजेंगे।”


प्रवक्ता ने कहा कि जहां नई सेवा शर्तों का अपडेट पाने वाले ज्यादातर यूजर्स ने उसे स्वीकार कर लिया है, कुछ लोगों के पास अब भी यह अपडेट नहीं पहुंचा है। प्रवक्ता ने हालांकि साफ नहीं किया कि कंपनी ने किन कारणों से अपने रुख में बदलाव किया और इन शर्तों को स्वीकार करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या का भी खुलासा नहीं किया।


सीसीआई ने दिए थे जांच के आदेश

गौरतलब है कि महीने  में प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अपने जांच महानिदेशालय को व्हाट्सएप की नयी प्राइवेसी पॉलिसी की जांच करने का निर्देश दिया था। आदेश देते वक्त सीसीआई ने कहा था कि पॉलिसी को अपडेट करने के नाम पर व्हाट्सएप ने अपने ‘शोषक और विभेदकारी’ व्यवहार के जरिये प्रथम दृष्टया प्रतिस्पर्धा कानून के प्रावधानों का उल्लंघन किया है। व्हाट्सएप एलएलसी और उसकी मूल कंपनी फेसबुक के खिलाफ यह आदेश आयोग ने इस मामले में मीडिया रिपोर्ट के आधार पर स्वत: संज्ञान लेते हुए दिया है। वहीं सुप्रीम कोर्ट भी इस पॉलिसी को लेकर सख्त टिप्पणी कर चुका है। 


Also Read: Truecaller ने जारी की कोविड अस्पतालों की फोन डायरेक्टरी, जल्द मिल सकेगी सहायता


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )