मुजफ्फरनगर: SSP का बड़ा फैसला, अब बीट पर काम करेंगी महिला पुलिसकर्मी

यूपी में महिला सुरक्षा को लेकर लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में मुजफ्फरनगर जिले के एसएसपी ने भी एक पहल की शुरूआत की है. दरअसल, अब जिले में तैनात महिला पुलिसकर्मियों को बीट की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यानी की अब महिला पुलिसकर्मी फील्ड पर निकलकर महिला उत्पीड़न से संबंधित हर मामले में बारीकी से निगाह रखेंगी. अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराएंगी. इससे महिला उत्पीड़न के मामले में भी काफी कमी आने की संभावना है. एसएसपी द्वारा सभी थानों में महिला पुलिसकर्मियों की बीट पर तैनाती के आदेश जारी होने के बाद इनकी तैनाती भी कर दी गई है.

रखा जाएगा पुलिसकर्मी द्वारा की गई कार्रवाई का पूरा ब्यौरा

जानकारी के मुताबिक, अब तक जब भी कोई पीड़ित महिला थाने में अपनी फरियाद लेकर पहुंचती थी उसके साथ महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला कर्मचारी ही बात करती थी. इसके बाद मामला थाने के मुंशियों व थाना प्रभारी तक पहुंचता था. पर अब नए आदेश के अनुसार जिस महिला पुलिसकर्मी की बीट पर तैनाती होगी वह अपनी बीट बुक भी तैयार करेगी. उसने महिला पुलिसकर्मी द्वारा की गई कार्रवाई का पूरा ब्यौरा होगा. इस बीट बुक को अधिकारी चेक करेंगे.

घर जाकर लेंगी जानकारी

इतना ही नहीं इस नई व्यवस्था के चलते अब महिला पुलिसकर्मी इसके बाद भी पीड़िता के घर पहुंचेंगी और उसने जानकारी लेंगी कि कहीं उनको बाद में तो कोई परेशानी नहीं हुई है. आदेश जारी होने के बाद महिला पुलिसकर्मियों के हल्के (बीट) भी तय किए है. अपने हल्के के अनुसार ही महिला पुलिसकर्मी कार्रवाई करेंगी. एक हल्के में दो कर्मियों की तैनात की जा रही है. नगर सर्किल क्षेत्र के थाना सिविल लाइन व शहर कोतवाली में कार्रवाई शुरू हो चुकी है.

Also Read: नुपूर शर्मा के खिलाफ नहीं हुई कानूनी कार्रवाई तो 10 जून को देशभर में होगा विरोध-प्रदर्शन, IMC चीफ तौकीर रजा ने किया ऐलान

Also Read: पैगंबर पर विवादित टिप्पणीः नूपुर शर्मा पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, मुंबई पुलिस भेजेगी समन

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )