उत्तर प्रदेश पुुलिस में कई ऐसी महिला कर्मी हैं, जिनके पति नौकरी करते हैं और पत्नी पुलिस की ड्यूटी। ऐसे में उनके बच्चे की देखभाल करने वाला घर में कोई नहीं होता। इस समस्या का समाधान करने के लिए पुलिस लाइन में शिशु पालन गृह बनाया जाएगा। जिससे महिला पुलिसकर्मी अपने बच्चे को वहां छोड़कर ड्यूटी पर अच्छे से कर पाएंगी और इस दौरान उनके बच्चों की देखभाल अन्य महिला पुलिसकर्मी करेंगी।
बच्चों के साथ ड्यूटी करने वाली महिला पुलिसकर्मी को लेकर विभाग गंभीर
सूत्रों का कहना है कि जब पति और पत्नी दोनों नौकरी करते हैं तो उन्हें बच्चे की देखभाल करने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उधर, पत्नी को ही बच्चे के साथ ड्यूटी पर जाना पड़ता है या फिर छुट्टी पर रहना पड़ता है। बीते दिनों में कांस्टेबल अर्चना जयंत जाटव की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। इसमें वो बच्चे के साथ ड्यूटी करती नजर आईं।
Also Read: 10 दिन के भीतर दो भाइयों को 2 लाख देगी यूपी पुलिस, इन पुलिसकर्मियों की कटेगी सैलरी
यही वजह है कि पुलिस विभाग ने इस समस्या को गंभीरता से लिया है। जिसके बाद वाराणसी पुलिस लाइन में प्रयोग के तौर पर शिशु पालन गृह तैयार किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि इसके लिए एक भवन आवंटित किया गया है, जिसमें इस तरीके के बच्चों को महिला पुलिसकर्मी के ड्यूटी तक रखने का फैसला लिया गया है।
Also Read: यूपी: सिपाही को गोली मारकर चौकी के पास फेंका शव, 21 जनवरी को होनी थी शादी
वाराणसी आईजी रेंज विजय सिंह मीना ने दी जानकारी
बताया जा रहा है कि इस शिशु पालन गृह में बच्चों का मन बहलाने के लिए पढ़ने और खेलने का बंदोबस्त भी किया जाएगा। वहीं, मामले की जानकारी देते हुए वाराणसी आईजी रेंज विजय सिंह मीना ने कहा कि प्रथम चरण में वाराणसी की पुलिस लाइन में एक कक्ष आवंटित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि यहां बच्चों के लिए व्यवस्था की गई है। घर जैसे माहौल में बच्चों का पूरा ख्याल रखा जाएगा।