टेक्नोलॉजी: पिछले साल जब कोरोना महामारी की शुरुआत हुई थी तब सरकार ने आरोग्य सेतु एप लॉन्च किया था, ताकि लोग अपने आस पास मौजूद संक्रमित लोगों से दूरी बना सकें। इसी एप में अब कई नए फीचर जोड़े जा चुके हैं। अब ये एप वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के साथ साथ अपने वैक्सीन स्टेटस की जानकारी भी देगा। वैक्सीन की एक डोज के बाद एक ब्लू टिक और दोनों के बाद दो ब्लू टिक एप में नजर आने लगेंगे।
ऐसे काम करेगा नया फीचर
जानकारी के मुताबिक, आरोग्य सेतु ऐप ने इस फीचर की जानकारी ट्वीट कर दी है, जिसमे अगर आप वैक्सीनेशन का पहला डोज़ लेते हैं तो आपको ब्लू टिक दिखाएगा। वहीं वैक्सीन का दोनों डोज लेने के बाद दो ब्लू टिक दिखाए देंगे। कंपनी ने ट्वीट कर कहा गया है कि अब आपका वैक्सीनेशन स्टेटस आरोग्य सेतु ऐप के ज़रिए भी अपडेट किया जा सकता है। इसलिए खुद को वैक्सीन लगवाएं और ब्लू टिक के साथ ब्लू शिल्ड पाएं।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले इस ऐप को ओपन करें और होम स्क्रीन पर दिये गए CoWIN टैब पर क्लिक करें।
इसके बाद Vaccination Registration को सेलेक्ट करें और अपना फोन नंबर एंटर करें।
ऐसा करने के बाद आपके पास एक OTP आयेगा, उसे एंटर करें और फिर खुद को वेरिफाई करें।
ऐसा करने के बाद Register for Vaccination का ऑप्शन मिलेगा, जहां आपको अपनी सभी जानकारी समेत फोटो आईडी प्रूफ, नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ आदि डालना होगा। ऐसा करने के बाद Register पर क्लिक करें।
रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद आपको शेड्यूल करने का ऑप्शन मिलेगा, जहां नाम के बगल में दिए Schedule बटन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद अपने एरिया का पिन कोड डालें और Search पर क्लिक करें। इसके बाद आपके पास में मौजूद सेंटर दिख जाएगा। सेंटर, डेट और टाइम को सेलेक्ट कर के Confirm पर क्लिक करने पर आपका अपॉइंटमेंट बुक हो जाएगा।
Also Read: अब आरोग्य सेतु एप पर मिलेगी प्लाज्मा डोनर की लिस्ट, नया अपडेट लाने की तैयारी शुरू
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )