टेक्नोलॉजी के इस समय में ऑनलाइन रूपये ट्रांसफर करने के कई एप्स लांच चुके हैं. इसी क्रम में कुछ समय पहले सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले मैसेंजर एप व्हाट्सएप ने भी पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा दी थी. दरअसल, व्हाट्सएप अक्सर यूजर फ्रेंडली फीचर्स लेकर आता रहता है. इसी सिलसिले में कुछ समय पहले ही उसने पेमेंट करने की सुविधा भी अपने करोड़ों यूजर्स को दी है. ताकि लोग कुछ सिंपल स्टेप्स में सुरक्षा के साथ रूपये ट्रांसफर कर सकें.
ये हैं व्हाट्सएप पर पैसे ट्रांसफर करने के आसान स्टेप्स
- व्हाट्सएप से मनी ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को खोलना है.
- उसके बाद आपको जिस व्यक्ति के खाते में पैसों को ट्रांसफर करना है, उसकी प्रोफाइल ओपन करनी होगी.
- प्रोफाइल ओपन करने के बाद मैसेज बॉक्स में पिन के आइकन के बगल में आपको पेमेंट भेजने का ऑप्शन मिलेगा.
- उसको सेलेक्ट करें. अगर आपका यूपीआई व्हाट्सएप से रजिस्टर्ड नहीं है, तो आपको अपने बैंक अकाउंट को एड करना है.
- नीचे की तरफ आपको स्टार्टेड का ऑप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करने के बाद आपको Agree and continue के ऑप्शन का चयन करना है.
- अब आपको अपने बैंक को सर्च करके उसे सेलेक्ट करना है.
- उसे करने के बाद आपके मोबाइल नंबर को वेरीफाई किया जाएगा.
- अब आपके मोबाइल नंबर के जरिए बैंक को एड करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
- मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट को ढूंढने के बाद व्हाट्सएप उसे आपकी स्क्रीन पर शो करेगा. आगे आपको
- कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना होगा.
- एक बार बैंक अकाउंट एड होने के बाद आप अपने दोस्तों को यूपीआई पिन के सहारे आसानी से पैसा भेज सकते हैं.