अब एक आदेश पर Google हटाएगा आपकी पर्सनल जानकारी, जानें तरीका

 

 

कई बार ऐसा आता है कि गूगल सर्च में आपकी पर्सनल जानकारी सामने आ जाती है। जिससे आप काफी मुसीबत में पड़ सकते हैं। तो आपके लिए एक गुड न्यूज़ है। दरअसल, गूगल ने अपनी नई पॉलिसी जारी की है जिसके तहत यूजर्स को गूगल प्लेटफॉर्म पर मौजूद ऑनलाइन पर्सनल डिटेल को हटाने का मौका मिलेगा। उदाहरण के तौर पर यदि गूगल सर्च रिजल्ट में आपकी फोटो, ई-मेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर आ रहा है तो आप इन्हें हटवा समकते हैं। आइए आपको इसका सही तरीका बताते हैं।

प्राइवेसी के लिए है खतरा

जानकारी के मुताबिक नई पॉलिसी को लेकर गूगल के पॉलिसी हेड Michelle Chang ने कहा है कि जब आप गूगल पर अपना नाम, फोन नंबर, ईमेल एड्रेस या घर का पता सर्च करते हैं, तो कई बार आपको यह जानकारी मिल जाती है जो कि आपकी प्राइवेसी के लिए ठीक नहीं है। अब गूगल की ओर से ऐसी जानकारियों को हटाने का विकल्प दिया जा रहा है।

रिव्यू के बाद हटेगी जानकारी

वैसे आपको बता दें कि गूगल सिर्फ उन्हीं जानकारियों को हटाएगा जिनसे आपको नुकसान होने की संभावना है या फिर आपके साथ फ्रॉड होने की आशंका है। यदि आप भी गूगल से अपनी जानकारियों को हटवाना चाहते हैं तो गूगल के हेल्पलाइन ई-मेल आईडी पर आपको मेल करना होगा और उसके बाद गूगल रिव्यू करेगा और फिर आपकी जानकारी हटाई जाएगी, हालांकि यह जानकारी गूगल के अलावा किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर मौजूद रह सकती है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )