Tech News: अब YouTube शॉर्ट्स की मदद से कर सकेंगे शॉपिंग, जानें कब शुरू होगी सुविधा

आज कल के समय में लोगों को यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो देखना काफी पसंद होता है। ऐसे में अगर इसी दौरान आपको शॉपिंग भी करने का मौका मिले तो कितना अच्छा हो। जी हां, कंपनी ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि प्लेटफॉर्म जल्द ही YouTube Shorts के लिए नए शॉपिंग फीचर को शामिल करेगा। इस फीचर में एफिलिएट मार्केटिंग और शॉर्ट्स के जरिए टैग किए गए प्रोडक्ट को खरीदने की सुविधा मिलेगी। फिलहाल इस फीचर को अमेरिका और भारत सहित कई देशों में टेस्ट किया जा रहा है। कुछ समय बाद इसे विश्व भर में लॉन्च कर दिया जायेगा।

कुछ इन्फ्लुएंसर्स को मिलेगा ये मौका

जानकारी के मुताबिक, यूट्यूब शॉर्ट्स के इस फीचर की मदद से इन्फ्लुएंसर्स शॉर्ट वीडियोज में ही अपने प्रोडक्ट को टैग कर सकेंगे, जिससे व्यूअर्स को प्रोडक्ट को खरीदने में आसानी हो। इस सुविधा को फिलहाल यूएस के कुछ चुनिंदा इन्फ्लुएंसर्स के लिए जारी कर दिया गया है। साथ ही अमेरिका, भारत, ब्राजील, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में इस फीचर्स को टेस्ट किया जा रहा है। यूट्यूब के नए फीचर्स से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म जल्द ही ई-कॉमर्स फील्ड में भी हाथ अजमाने पर विचार कर रहा है।

क्या है यूट्यूब शॉर्ट्स

पिछले हफ्ते ही शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक ने भी अपने एप पर भी शॉपिंग प्रोग्राम की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यूट्यूब, टिकटॉक के फीचर्स और सुविधा को कॉपी करके शॉर्ट वीडियो कॉम्पिटीशन में बने रहना चाहता है। बता दें कि हाल ही में गूगल ने AI अवतार स्टार्ट अप Alter को खरीदा है। रिपोर्ट के मुताबिक Alter एआई आधारित अवतार है जो वीडियो क्रिएटर्स के लिए है। Alter काफी हद तक चाइनीज शॉर्ट वीडियो एप टिकटॉक जैसा ही है।

टीवी के लिए YouTube Shorts सुविधा

गूगल ने YouTube Shorts टीवी के लिए ग्लोबली अपडेट जारी कर दिया है। YouTube smart TV एप से आप वर्टिकल स्टाइल में वीडियो देख सकेंगे। YouTube Shorts के टीवी एप पर भी आपको एक मिनट या इससे कम के वीडियो ही देखने को मिलेंगे। मोबाइल एप में 60 सेकेंड के वीडियो देखने का ही मौका मिलता है। टीवी के लिए यूट्यूब ने YouTube Shorts को काफी ऑप्टिमाइज किया है। यूट्यूब ने अपने एक बयान में कहा था कि हमने एप के राइट साइड वाले हिस्से को खासतौर पर डिजाइन किया है ताकि यूजर्स वर्टिकल स्टाइल में वीडियो आराम से देख सकेंगे। हमें यकीन है नए अपडेट के बाद आपके टीवी का एक्सपेरियंस शानदार रहेगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )