कानपुर: बुजुर्ग पिता ने लगाए गंभीर आरोप, IG से बोले- मेरे बेटे के हत्यारों को बचा रहीं SP चारू निगम

यूपी के कानपुर जिले की पुलिस लगातार सुर्खियों में है. बड़ी बात ये है कि पुलिस सिर्फ अपनी खराब हरकतों की वजह से चर्चा में है. मामला कानपुर जिले का है, जहां, एक युवक की मौत पर दर्ज मुकदमे के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई न होने पर मृतक के पिता ने आईजी कानपुर जोन के सामने जाकर एसपी पर आरोप लगा दिए. हालांकि एसपी ने अपने उपर लगे सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है.

ये है मामला

दैनिक जागरण अखबार की खबर के मुताबिक, गोविंदनगर मोहल्ला निवासी धीरज की मौत पर लगभग 67 वर्षीय पीड़ित पिता महेश चंद्र दुबे ने आईजी प्रशांत कुमार से मिलकर कहा कि एसपी चारू निगम और कोतवाली पुलिस के चक्कर लगा लगाकर वह थक गया है. जो आरोपित हैं वह खुलेआम घूम रहे.

पीड़ित ने आईजी को बताया कहा कि धर्मेंद्र प्रकाश उर्फ रिंकू शुक्ल गांव तुर्कीपुर चित्तर सिंह, आकाश तिवारी गोविंद नगर और रामकुमार शुक्ल तुर्कीपुर ने रुपये के लेनदेन में बेटे को मारकर रोड किनारे फेंका. हादसा दिखाया गया. बहुत ही मुश्किल से हत्या का मुकदमा लिखा गया. पुलिस अब कार्रवाई नहीं कर रही. मामले की जांच सीबीसीआइडी (आपराधिक जांच विभाग) से कराए जाने की मांग की.

एसपी ने आरोपों को नकारा

हालांकि पीड़ित की ओर से लगाए गए आरोप को लेकर पुलिस अधीक्षक (एसपी) चारू निगम का कहना है मैं अपना काम कर रही हूं. कोई भी आरोप लगा सकता है. पुलिस अपनी तरह से हर कोशिश कर रही है.

Also Read : संतकबीरनगर: बंदूक की नली में गोली डालने पर DIG के सामने उड़ी दारोगा की खिल्ली, Video वायरल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )