UP: ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को दिया खुला चैलेंज, बोले- अगर सैफई नहीं पहुंचा दिया तो अपने मां-बाप की औलाद नहीं

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। पांच सितंबर को इस सीट के लिए वोटिंग होनी है। इस सीट को लेकर सपा और बीजेपी के बीच टक्कर देकने को मिल रही है। इस बीच सपा गठबंधन छोड़ एनडीए में शामिल हुए सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर बड़ा हमला बोला है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, घोसी उपचुनाव के लिए नामांकन का गुरुवार को यानी आज अंतिम दिन है। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने नामांकन बुधवार को दाखिल कर दिया। इसके बाद नडीए नेताओं ने प्रचार अभियान भी तेज कर दिया। प्रचार अभियान के दौरान सुभासपा चीफ अखिलेश यादव को खुली चुनौती देते नजर आए।

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि पहले मैं दूसरे जगह था, अब वो लोग बेचारे बहुत परेशान हैं। लेकिन घबरा मत तू लोग, जेतना धोखा तू लोग हमरा नेता के देले हव ओकर व्याज सही लौटाकर अगर सैफई नहीं पहुंचा दिया तो अपने मां-बाप की औलाद नहीं। उन्होंने कहा कि चुनाव मैदान में आएं, भेट हो जाएगा।

Also Read: लखनऊ: विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर महापौर ने किया शहीदों को नमन, भारत के बंटवारे को बताया एक बड़ी त्रासदी

सुभासपा चीफ ने आगे कहा कि जहां वो चाहेंगे हम तैयार हैं और हम लोग तो हमेशा तैयार रहते हैं। उनको घमंड था कि ओम प्रकाश राजभर को खत्म कर दूंगा। लेकिन हमको क्या खत्म करोगे भाई, अब तुम ही खत्म हो गए हो। ये समझ लें कि इस साल से लगातार 27 तक विपक्ष में बैठने का केवल जुगाड़ बनाएं, जितने की बात वो छोड़ दें। ओम प्रकाश राजभर के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स लगातार इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )