सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ नजदीकियों की खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि मैं तीन साल से कह रहा हूं कि बीजेपी को सत्ता से बाहर करूंगा। बीजीपे के साथ नजदीकियां बढ़ाने की चर्चा पर इतना ही कहूंगा कि राजा को पता नहीं कि मुसहर वन बांट लिए। इस दौरान उन्होंने अपने दिल की बात साझा करते हुए कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) उनकी पहली पसंद हैं।
सुभासपा चीफ ने अपनी प्राथमिकता सूची को गिनाते हुए कहा कि अगर साथ जाने का मौका मिला तो पसंदीदा सूची में नंबर वन पर समाजवादी पार्टी, नंबर दो पर बहुजन समाज पार्टी और नंबर तीन पर कांग्रेस है। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हम बीजेपी के मित्र कभी नहीं बन सकते। पिछड़ी जाति की जातिवार जनगणना को लेकर हमारी और बीजेपी की बात हुई थी, लेकिन 2 साल इंतजा के बाद भी ऐसा नहीं हुआ। अब पिछली मांग के साथ पिछड़ी जाति का सीएम घोषित करें।
वहीं, यूपी में उप मुख्यमंत्री पिछड़ी जाति का होने के सवाल पर राजभर ने कहा कि डिप्टी सीएम लोडर हैं मालिक नहीं। गांव में कहावत है कि उप यानी चुप। पूरे देश में आंदोलन के बाद नीट में आरक्षण मजबूरी में बीजेपी ने लागू किया। कोर्ट के आदेश का पालन किया है, उन्होंने अपनी मर्जी से लागू नहीं किया। इस दौरान ब्राह्मण वोट बैंक की राजनीति पर भी सुभासपा चीफ ने भाजपा पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि बीजेपी क्या ब्राह्मणों का ठेका लिए हैं कि उनकी पार्टी में रहेगा। ब्राह्मण सपा, बसपा, कांग्रेस और हमारे साथ भी हैं। राजभर ने हिंदूत्व के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए कहा कि दिल्ली से लेकर यूपी तक बीजेपी की सत्ता है तो फिर हिंदुत्व खतरे में क्यों है? क्यों नहीं आप सिक्योरिटी लगा देते। कांग्रेस की बर्बादी का कारण गांव छोड़कर दिल्ली की सियासत करना था, अगर प्रियंका गांव-गांव जाएंगी तो पार्टी मजबूत होगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )