चुनाव आयोग पर अखिलेश न फोड़ें हार का ठीकरा, ‘बेईमानी’ वाले बयान पर OP राजभर ने सपा चीफ को जमकर धोया

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा चुनाव आयोग (Election Commission) पर बेईमानी का आरोप लगाने को सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने गलत ठहराया है। राजभर ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को यह बताना चाहिए कि कैसे वह 125 सीटें जीत गए।

राजभर बोले- अपनी गलतियों पर बात करें अखिलेश

सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव को विधान सभा चुनाव के दौरान टिकट बंटवारे से लेकर प्रचार अभियान तक उनकी तरफ से हुई गलतियों पर बात करनी चाहिए। चुनाव आयोग पर उनके द्वारा लगाया आरोप गलत है।

Also Read: अखिलेश यादव का गंभीर आरोप, बोले- चुनाव आयोग की ‘बेईमानी’ से हारे रामपुर व आजमगढ़ का लोकसभा उपचुनाव

राजभर ने कहा कि सही मायने में अखिलेश को यह बोलना चाहिए था कि चुनाव आयोग ने उन्हें 125 सीटें जितवा दीं। नामांकन के अंतिम दिन तक जिस तरह से वह हर घंटे दो घंटे पर प्रत्याशियों के नाम बदल रहे थे उसे देखते हुए 125 सीटों पर मिली जीत भी बड़ी ही है।

अखिलेश ने चुनाव आयोग को लेकर कही थी ये बात

दरअसल, अखिलेश यादव ने गुरुवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा से इंटरव्यू में यूपी के पिछले विधानसभा चुनाव और रामपुर-आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव में सपा की हार के लिए चुनाव आयोग की बेईमान को जिम्मेदार करार दिया। उन्होंने कहा कि अगर आयोग ने ईमानदारी से काम किया होता तो नतीजे कुछ और ही होते। इलेक्शन कमीशन की बेईमानी के कारण यूपी में चुनाव हारे हैं। देश में अब कोई भी निष्‍पक्ष संस्‍थान बाकी नहीं रह गया है। सरकार दबाव डालकर इन संस्‍थानों से मनमाफिक काम करा रही है।

Also Read: सपा सांसद ने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को लेकर BJP पर साधा निशाना, बोले- यह भाजपा की 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी

अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी ने राज्‍य का पिछला विधानसभा चुनाव लोकतंत्र बचाने की अपील के साथ लड़ा था, मगर नतीजा सबके सामने है। उन्होंने कहा कि देश में अब कोई भी निष्‍पक्ष संस्‍थान बाकी नहीं रह गया है। सरकार दबाव डालकर इन संस्‍थानों से मनमाफिक काम कराती है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने बहुत बेईमानी की।

बड़ी संख्‍या में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काट दिये गये। रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा कार्यकर्ताओं को वोट नहीं डालने दिया गया, जबकि आजमगढ़ में सपा कार्यकर्ताओं को रेड कार्ड जारी किये गये। क्‍या चुनाव आयोग सो रहा था? उसने हमारी शिकायतों पर ध्‍यान ही नहीं दिया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )