समाजवादी पार्टी की चिट्ठी के बाद ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने एक बार फिर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है. जौनपुर (Jaunpur) पहुंचे ओपी राजभर का साफ कहना है कि गठबंधन टूट चुका है. अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल और भाभी अपर्णा यादव तक को नहीं संभाल पाए. अखिलेश अगर अपने परिवार को नहीं संभाल पा रहे हैं तो हमें कहां से संभालेंगे. वो अपने सामने किसी की नहीं सुनते हैं. यूपी की राजनीति में AC की हवा खराब हो गई है.
2024 के बारे में पूछे जाने पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बसपा से बात करने के मूड में हूं. इस दौरान उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती और अमित शाह की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अमित शाह और मायावती भी AC में रहती हैं, लेकिन वो अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हैं.
राजभर ने कहा कि अकेले कोई पार्टी सरकार नहीं बना सकती है. हमको भी कहीं ना कहीं गठबंधन करना है. पार्टी नेताओं और विधायकों से राय लेंगे. उन्होंने कहा कि कुछ पार्टी के नेताओं की राय और उनको व्यक्तिगत रूप से लगता है कि बसपा से बात करनी चाहिए. आज़मगढ़ उपचुनाव में बसपा ने अच्छा प्रदर्शन किया है. मायावती अखिलेश यादव से ज्यादा क्षेत्र में रहती हैं. चुनाव में अखिलेश यादव टिकट देने में भी पक्षपात करते थे. सुबह से लेकर शाम तक अलग-अलग लोगों को टिकट दिया करते थे.
राजभर ने कहा कि मैंने अखिलेश से कहा था कि कुछ दिन नॉन एसी की हवा ली जाए लेकिन मेरी बात नहीं सुनी गई. अमित शाह और मायावती भी एसी में रहती हैं लेकिन वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करती रहती हैं. 2024 के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह बसपा से बात करने के मूड में हैं.
उन्होंने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री योगी ने फोन किया और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मिलने के लिये बोला था. मैं उनसे मिलने चला गया. ये बात भी अखिलेश को नागवार लगी. अपने को मिली वाई कैटगरी सुरक्षा के बारे में कहा कि मेरे ऊपर हमला हुआ था. 9 मुकदमे आजमगढ़ गाजीपुर लखनऊ में लिखे गए हैं, जो लोगों ने चुनाव के दौरान मेरे ऊपर हमला हमला किया था वो पकड़े गये तब से सुरक्षा मिली है.
Also Read: UP में हर परिवार को रोजगार से जोड़ने की तैयारी, CM योगी ने फैमिली कार्ड बनाने के दिए निर्देश
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )