अखिलेश ने किया कांग्रेस से किनारा, बसपा के साथ गठबंधन कर सकती है समाजवादी पार्टी

आगामी लोकसभा चुनाव और 5 राज्यों ( मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना) में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर गठबंधन की राजनीति चरम पर है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस को एक बड़ा झटका दिया है.

 

Also Read: मायावती और अखिलेश को तगड़ा झटका, शिवपाल के मोर्चा से जुड़ने की तैयारी में ये कद्दावर नेता

 

कांग्रेस के साथ गठबंधन पर अखिलेश यादव ने कहा कि “कांग्रेस ने हमें बहुत इंतजार करा दिया है. अब हम उनके साथ गठबंधन नहीं करेंगे”. अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश में बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन के संकेत देते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमें लम्बा इन्तेजार कराया अब हम गठबंधन को लेकर बसपा के साथ बातचीत करेंगे.

 

Also Read: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शिवपाल और रघुराज को दिया बड़ा ऑफर 

बता दें बसपा सुप्रीमों मायावती भी कांग्रेस को झटका दे चुकी हैं. मायावती ने अजित जोगी की पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के साथ गठबंधन का एलान किया है. हाल ही में उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर बसपा की पहचान को खत्म करने का आरोप लगाया था. मायावती ने गठबंधन न होने के लिए दिग्विजय सिंह को जिम्मेदार ठहराया था तथा कांग्रेस को जातिवादी पार्टी बताया था

 

Also Read: कांग्रेस से गठबंधन न होने के लिए दिग्विजय जिम्मेदार, अहंकार में डूबी है कांग्रेस: मायावती

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )