यूपी: ड्यूटी पर तैनात दारोगा को हार्ट अटैक, अस्पताल ले जाते समय निधन


उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में तैनात दारोगा की अचानक हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया। उस समय उनकी तबियत बिगड़ी वो उस समय ड्यूटी पर तैनात थे। थानाध्यक्ष तत्काल ही उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। दारोगा की मौत से उन के परिवार में हड़कंप मच गया।


ड्यूटी करते समय अचानक गिरे

जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के आलमगंज गांव निवासी दीपचंद्र राम (59) शादियाबाद थाने पर तैनात थे। उनकी रात में चौराहे पर ड्यूटी लगाई गई थी। ड्यूटी करते समय अचानक वह गिर पड़े। थानाध्यक्ष शिवप्रताप वर्मा सहयोगियों के जरिए उन्हें सीएचसी मनिहारी ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


एसपी ने दी सलामी

थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस अधीक्षक ने सलामी देने के साथ परिजनों को ढांढस बंधाया। इसके बाद परिवार के लोग शव लेकर गांव चले गए। वहीं दारोगा की मौत से न सिर्फ उन के परिवार में बल्कि महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।


Also Read: यूपी: SP क्राइम राहुल कुमार का कोरोना से निधन, होम आइसोलेशन में चल रहा था इलाज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )