उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. जहां हिंदू समुदाय के युवक से शादी करने से नाराज मुस्लिम युवती के घरवालों ने उसकी हत्या कर दी और युवती का पति गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले में माता-पिता समेत परिवार के 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
Also Read: बरेली: मंदिर परिसर में मीट खा रहे मुस्लिम युवकों की जमकर पिटाई, Video वायरल
पूरी घटना बरेली शहर के क्योलड़िया थाना क्षेत्र के करूआ साहबगंज इलाके की है. जहां मुस्लिम युवती नरगिस ने बीते वर्ष अप्रैल के महीने में गांव के ही रहने वाले हिंदू युवक रामकिशोर से प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद नरगिस ने अपना नाम बदलकर मोनी रख लिया था. इन दोनों की एक बेटी भी है. शादी के बाद ही दोनों उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले में अलग रहने लगे थे.
बीते कुछ दिनों पहले पति-पत्नी अपने गांव में ही वापस लौटकर रहने लगे थे. इस बात को युवती के परिजन सहन नहीं कर पाए. जब पति-पत्नी अपनी बेटी को दवाई दिलाने ले जा रहे थे तभी युवती के मायके वालों ने उन पर हमला कर दिया.
नरगिस के भाई और अन्य लोगों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें नरगिस के कनपटी पर गोली लगी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उसका पति रामकिशोर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे नवाबगंज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Also Read: बुलंदशहर: नेत्रहीन नमाजी की लाठी बना सिपाही, सहारा देकर पहुंचाया मस्जिद
घटना के बाद से ही आरोपी फरार हैं. जिनकी तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है. एसएसपी मुनिराज और एसपी देहात संसार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )