उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (Yogi Government) का दूसरा कार्यकाल चल रहा है। ऐसे में एक बार फिर कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। हाल ही में रामनवमी के पावन दिन पर अलग-अलग राज्यों में बवाल हुए। लोगों ने शोभायात्रा पर पत्थरबाजी की, लेकिन यूपी में इस तरह की कोई घटना नहीं देखने को मिली। इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपने राज्य के प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि रामनवमी (Ram Navami) पर यूपी में 800 से ज्यादा जगहों पर जुलूस निकाले गए लेकिन कहीं कोई झगड़ा तक नहीं हुआ। दंगा-फसाद तो दूर की बात है।
राजधानी लखनऊ में लालजी टंडन की जयंती पर सीएम योगी ने एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि परसों रामनवमी थी, यूपी में 25 करोड़ की आबादी रहती है। 800 स्थानों पर रामनवमी पर शोभा यात्रा थी जूलुस भी थे। साथ-साथ इस समय रमजान का महीना चल रहा है, रोजा इफ्तार के भी कार्यक्रम रहे होंगे।
Also Read: CISF की तर्ज पर यूपी में बना UPSSF, उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के लिए हुआ 5124 नए पदों का सृजन
मुख्यमंत्री ने कहा कि कहीं भी कोई तू-तू मैं-मैं नहीं हुई, दंगे-फसाद की बात तो दूर है। ये उत्तर प्रदेश की विकास की नई सोच को प्रदर्शित करता है। यहां दंगा-फसाद के लिए कोई जगह नहीं है, अराजकता के लिए गुंडागर्दी के लिए और अफवाह के लिए कोई जगह नहीं है। उत्तर प्रदेश में रामनवमी के अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पावन जयंती के अवसर पर यह साबित किया है।
इससे पहले सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा था कि लालजी टंडन का व्यक्तित्व सकारात्मक राहों को आगे बढ़ाने का एक माध्यम था। अतः हर एक कार्यकर्ता उन पर गौरव की अनुभूति करता था। किसी की कहीं भी सुनवाई नहीं होती थी तो ‘बाबूजी’ उसके लिए उपलब्ध रहते थे। केवल भाजपा ही नहीं, अन्य दल व समुदाय के लोग भी उनके पास जाते थे।
Also Read: भूजल प्रबंधन की दिशा में योगी सरकार की बड़ी पहल, हर जिले में तैयार होंगे 75 ‘अमृत सरोवर’
मुख्यमंत्री ने कहा कि लालजी टंडन आज भौतिक रूप से भले हम लोगों के बीच में नहीं हैं, लेकिन वे अपने कार्यों, लेखन व स्मृतियों के माध्यम से सदैव जीवंत रहेंगे। उनकी जयंती के अवसर पर यूपी सरकार की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन करता हूं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )